Mysterious Cave :मिल गया 'स्वर्ग' जाने का एक नया रास्ता, इस गड्ढे में इतने रहस्य कि शायद ही कभी उजागर हों

Published : Jul 03, 2022, 04:00 AM IST
Mysterious Cave :मिल गया 'स्वर्ग' जाने का एक नया रास्ता, इस गड्ढे में इतने रहस्य कि शायद ही कभी उजागर हों

सार

एक रहस्यमयी गड्ढा जिन्हें सिंकहोल(sinkhole) कहते हैं, पिछले महीने चीन के गुआंग्शी के लेये काउंटी(Leye county of China's Guangx) में मिला है। बता दें कि ये गुफा इतनी विशाल है कि अपने अंदर एक पूरा संसार बसाए हुए है। चीन की भाषा में इसे तियानकेंग(Tiankeng) कहा जाता है। यह गड्ढा एक गुफा अन्वेषण दल(cave exploration team) ने हाल में खोजा है। लेये में मिली यह गुफा यहां 30वें स्थान पर है।

वर्ल्ड न्यूज. दुनिया में ऐसे कई रहस्य हैं, जिनका शायद ही कभी पता लग सके। ऐसे ही रहस्यमयी गड्ढे सिंकहोल(sinkhole) कहलाते हैं। एक नया सिंकहोल या गुफा पिछले हाल में चीन के गुआंग्शी के लेये काउंटी(Leye county of China's Guangx) में मिली है। बता दें कि ये इतनी विशाल है कि अपने अंदर एक पूरा संसार बसाए हुए है। इन्हें स्वर्ग का गड्ढा या रास्ता(Heavenly pit) भी कहते हैं। चीन की भाषा में इसे तियानकेंग(Tiankeng) कहा जाता है। यह गड्ढा एक गुफा अन्वेषण दल(cave exploration team) ने हाल में खोज निकाला है। लेये में यह 30वें स्थान पर है। 

2021 से अब तक चीन में 270 से अधिक गुफाएं खोजी गईं
2021 से अब तक चीन में 270+ विशाल कार्स्ट सिंकहोल के 31 समूहों की खोज की गई थी, जो ग्लोबल लेवल पर लगभग 90% है। कार्स्ट मतलब चूना पत्थर के जमीन के लैंडस्कैप(landscape underlain by limestone) हैं। इन गुफाओं में चूने की मीनारें, दरारें, गड्ढे और अन्य तरह की खास भू-आकृतियां बन जाती हैं, जो दुर्लभ दृश्य होते हैं। कार्स्ट दुनियाभर में मिलते हैं। इनमें फ्रांस के कॉसेज भी शामिल हैं। चीन का गुआंग्शी क्षेत्र, युकाटन प्रायद्वीप और अमेरिका में फ्लोरिडा प्रमुख हैं। यानी ये प्राकृतिक गड्ढे मुख्य रूप से चीन, मैक्सिको और पापुआ न्यू गिनी में मिलते हैं।

तीन फुटबाल ग्राउंड समा जाएं, इतना बड़ा गड्ढा
चीन के गुआंग्शी में खोजा गया यह विशाल कार्स्ट सिंकहोल इतना बड़ा है कि उसमें पूरा एक जंगल है। जंगल में 100 फीट से अधिक ऊंचे पेड़ हैं। 630 फीट गहरे इस सिंकहोल का आकार प्रकार इतना बड़ा है कि अमेरिका का 'वाशिंगटन स्मारक' पूरा छुप जाए। गड्ढे के नीचे एक प्राचीन जंगल है, जिसकी लंबाई लगभग तीन फुटबॉल के मैदानों जितनी फैली हुई है। चीनी सरकार के अनुसार, यह काउंटी के 30 विशाल सिंकहोलों में से एक है। चीनी मीडिया के अनुसार, खोजकर्ताओं की एक टीम 6 मई को गड्ढे में उतरी थी, जहां उन्हें प्राचीन पेड़ और अन्य पौधे मिले। इन सिंकहोल को भूवैज्ञानिक चमत्कार( ideal for geological wonders) के लिए आइडल माना जाता है।

यह भी पढ़ें
जब दिल लगा 'मगरमच्छी' से तो परी क्या चीज है, नेताजी ने कर ली शादी, ढोल-बाजों के बीच अपनी दुल्हन को किया KISS
Shocking News:बैंकॉक में चेन्नई की 2 महिलाओं के सूटकेस में मिले सांप-गिरगिट जैसे 109 जंगली जानवर

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली