थप्पड़ से डर नहीं लगता साब, बाबू राव का स्टाइल है, सोशल मीडिया पर Slap Day पर लोगों ने शेयर किये मजेदार मीम्स

Published : Feb 15, 2022, 11:18 AM ISTUpdated : Feb 15, 2022, 11:24 AM IST
थप्पड़ से डर नहीं लगता साब, बाबू राव का स्टाइल है, सोशल मीडिया पर Slap Day पर लोगों ने शेयर किये मजेदार मीम्स

सार

Slap Day 2022 :   आज से एंटी वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है। पहले दिन  स्लैप डे (Slap Day) मनाया जाता है। इस अवसर लोग सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त लोग मीम्स भी शेयर कर रहे हैं,  जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे 

ट्रेडिंग डेक्स :  वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) खत्म हो गया है अब एंटी वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हुई है। एंटी वैलेंटाइन वीक (Anti Valentine Week) के पहले दिन को स्लैप डे (Slap Day) के रूप में मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि वीक सिंगल लोगों के लिए होता है। इस वीक में आप किसी एक्स या जिसे आप बिल्कुल पसंद नहीं करते हों, उनसे स्लैप के जरिये न केवल बदला ले सकते हैं बल्कि उन्हें अपनी लाइफ से गुडबॉय कहकर अपनी लाइफ में आगे बढ़ सकते हैं। इस अवसर पर सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं, कुछ लोग तो बेहद ही मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर लोग कैसे-कैसे कमेंट्स कर रहे हैं...

अमित शर्मा नामक एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि हैप्पी स्लैप डे, हमारा वीक तो आज से शुरू हुआ है, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि वह थप्पड़, जिसे केजरीवाल दादा कभी नहीं भूलेंगे हैप्पी स्लैप डे.


अभी नामक एक यूजर ने लिखा कि हैप्पी स्लैप डे,  मैं अपने स्कूल के दिनों को मिस कर रहा हूं, आज के दिन बड़ा मजा आता था.


वहीं अभिषेक राय नामक अपने अकांउट से फिल्म हेराफेरी की एक इमेज शेयर की, जिस पर लिखा था कि ये बाबू राव का स्टाइल है, फोटो में  परेश रावल अक्षय कुमार को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं  अभिषेक ने फोटो कैप्शन में लिखा, स्लैप डे!'


इसके अतिरिक्त एक यूजर ने लिखा कि आज थप्प़़ड़ दिवस है, मैं भी इस दिन को जश्न के रुप मनाना चाहता हूं, लेकिन यह संभव नहीं है हैप्पी स्लैप डे. वहीं एक अन्य यूजन ने लिखा कि थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, प्यार से लगता है. हैप्पी स्लैप डे!'

 

क्यों मनाया जाता है स्लैप डे
स्लैप को हिन्दी भाषा में थप्पड़ कहा जाता है वैलेंटाइन डे के अगले दिन 15 फरवरी को स्लैप डे मनाया जाता है जो लोग अक्सर आपको परेशान करते हैं या जिनकी वजह से आप डिस्टर्ब रहते हैं, इस दिन आप उनसे अपने दिल की भड़ास निकाल सकते हैं.
 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

ऐसी वफादारी देखी हैं कहीं? मालिक के शव के पीछे 4 किमी. दौड़ा कुत्ता-वजह जान गैरों के भी छलके आंसू
नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH