Slap Day 2022 : आज से एंटी वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है। पहले दिन स्लैप डे (Slap Day) मनाया जाता है। इस अवसर लोग सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त लोग मीम्स भी शेयर कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
ट्रेडिंग डेक्स : वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) खत्म हो गया है अब एंटी वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हुई है। एंटी वैलेंटाइन वीक (Anti Valentine Week) के पहले दिन को स्लैप डे (Slap Day) के रूप में मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि वीक सिंगल लोगों के लिए होता है। इस वीक में आप किसी एक्स या जिसे आप बिल्कुल पसंद नहीं करते हों, उनसे स्लैप के जरिये न केवल बदला ले सकते हैं बल्कि उन्हें अपनी लाइफ से गुडबॉय कहकर अपनी लाइफ में आगे बढ़ सकते हैं। इस अवसर पर सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं, कुछ लोग तो बेहद ही मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं, जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर लोग कैसे-कैसे कमेंट्स कर रहे हैं...
अमित शर्मा नामक एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि हैप्पी स्लैप डे, हमारा वीक तो आज से शुरू हुआ है, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि वह थप्पड़, जिसे केजरीवाल दादा कभी नहीं भूलेंगे हैप्पी स्लैप डे.
The Slap which kejri dada will never forget
— ASmemesss (@asmemesss) February 15, 2022
Happy Slap Day pictwittercom/YGlEpRKB7m
अभी नामक एक यूजर ने लिखा कि हैप्पी स्लैप डे, मैं अपने स्कूल के दिनों को मिस कर रहा हूं, आज के दिन बड़ा मजा आता था.
Happy Slap day guys
— Abhi (@Ohyessabhi) February 15, 2022
Missing School days today 🥺
Maza aata tha aaj k din
वहीं अभिषेक राय नामक अपने अकांउट से फिल्म हेराफेरी की एक इमेज शेयर की, जिस पर लिखा था कि ये बाबू राव का स्टाइल है, फोटो में परेश रावल अक्षय कुमार को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं अभिषेक ने फोटो कैप्शन में लिखा, स्लैप डे!'
इसके अतिरिक्त एक यूजर ने लिखा कि आज थप्प़़ड़ दिवस है, मैं भी इस दिन को जश्न के रुप मनाना चाहता हूं, लेकिन यह संभव नहीं है हैप्पी स्लैप डे. वहीं एक अन्य यूजन ने लिखा कि थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, प्यार से लगता है. हैप्पी स्लैप डे!'
Slap day !!!!😂 pictwittercom/jf5Corz9VG
— Avhisek Rai (@AvhisekRai) February 15, 2022
क्यों मनाया जाता है स्लैप डे
स्लैप को हिन्दी भाषा में थप्पड़ कहा जाता है वैलेंटाइन डे के अगले दिन 15 फरवरी को स्लैप डे मनाया जाता है जो लोग अक्सर आपको परेशान करते हैं या जिनकी वजह से आप डिस्टर्ब रहते हैं, इस दिन आप उनसे अपने दिल की भड़ास निकाल सकते हैं.