पूल गेम खेलने का गरीब बच्चों का यह जुगाड़ सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, अनुपम खेर भी हुए फैन

Published : Feb 05, 2022, 12:06 PM IST
पूल गेम खेलने का गरीब बच्चों का यह जुगाड़ सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, अनुपम खेर भी हुए फैन

सार

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें गरीब बच्चे जुगाड़ से पूल खेलते नजर आ रहे हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ट्रेंडिंग डेस्क : भारत एक ऐसा देश है जहां पर टैलेंट की कमी नहीं है। यहां लोगों के पास भले ही सारी सुख-सुविधाएं नहीं हो, लेकिन जुगाड़ बहुत हैं। जिसके जरिए वह अपना काम करवा ही लेते हैं। कुछ ऐसी ही जुगाड़ आजकल सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, जिसे देखकर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) भी फिदा हो गए। दरअसल, इस वीडियो में गरीब बच्चे पूल खेलते नजर आ रहे हैं, लेकिन यह पूल (Pool) किसी महंगी पूल टेबल (Pool Table) पर नहीं बल्कि ईटों से बनी जुगाड़ वाली पूल टेबल पर खेला जा रहा है। बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अनुपम खेर ने भी अपनी वॉल पर इसे पोस्ट किया। आइए आपको भी दिखाते हैं देसी बॉयज का यह देसी जुगाड़...

ये भी पढ़ें- लोगों का दिल जीत रहा पापा-बेटी का ये क्यूट Video... इस गाने पर किया सुपरहिट डांस

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और आए दिन समाज के जुड़ों मुद्दों पर लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा 'मासूमियत की दुनिया में कहीं यह सबसे अच्छा जुगाड़ है, जो मैंने लंबे समय में देखा।' उन्होंने आगे लिखा कि 'जुगाड़ एक हिंदी शब्द है जिसका मोटे तौर पर मतलब कम से ज्यादा करना है।' इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि छोटे-छोटे बच्चे पूल खेलते नजर आ रहे हैं। इस पूल गेम को खेलने के लिए उन्होंने जमीन पर ईट बिछाकर टेबल का शेप दिया और 4 छेद भी किए, जहां से बॉल अंदर जा सकती है। फिर एक छड़ी की मदद से बच्चे पूल खेल रहे हैं। इन बच्चों का यह वीडियो देख हर एक का दिल कह रहा है कि जुगाड़ हो तो ऐसी।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक 4 मिलियन से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। वहीं, 94 हजार से ज्यादा लोग अब तक इसे लाइक कर चुके हैं। वीडियो को देख एक यूजर ने कमेंट किया 'अद्भुत, ऐसी पूल टेबल जुगाड़ कभी नहीं देखी।' तो एक अन्य यूजर ने लिखा 'टैलेंट से भरपूर भारत।' वहीं, एक यूजर ने लिखा 'यह जुगाड़ अब डिशनरी में जुड़ जाना चाहिए, हर कोई काम में ज्यादा चाहता है।'

वीडियो देख कई लोग इन गरीब बच्चों के हुनर से काफी प्रभावित दिख रहे है और उनकी खूब सरहाना कर रहे हैं। आप भी देखें- कैसा है इन बच्चों का मासूमियत से भरा ये वीडियो।

ये भी पढ़ें- Guinness World Record: शिकंजी नहीं बैटरी बनाने के काम आता है छोटा सा नींबू, 2923 नींबू से शख्स ने किया कमाल

इस बुजुर्ग के बाइक चलाने का अंदाज देखकर आप हो जाएंगे हैरान, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

ऐसी वफादारी देखी हैं कहीं? मालिक के शव के पीछे 4 किमी. दौड़ा कुत्ता-वजह जान गैरों के भी छलके आंसू
नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH