19 साल की लड़की के हैरतअंगेज कारनामों से टिकटॉक भी परेशान, बताया बेहद कामुक वीडियो

Published : May 07, 2022, 02:52 PM IST
19 साल की लड़की के हैरतअंगेज कारनामों से टिकटॉक भी परेशान, बताया बेहद कामुक वीडियो

सार

टिकटॉक (TikTok) पर एक अमरीकी लड़की ने आरोप लगाया है कि वह उसकी वीडियो (Viral Video) को बेहद कामुक बताकर फैन्स के बीच उसकी रीच डाउन कर दी है। यह लड़की टिकटॉक पर लगातार वीडियो पोस्ट करती रहती है। 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social media) पर 19 साल की एक लड़की जबरदस्त धूम मचा रही है। लड़की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। लड़की का दावा है कि जब वह अपने वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट करती है, तो यह प्लेटफॉर्म उनकी रीच को डाउन कर देता है और फैन्स तक वीडियो को पहुंचने नहीं देता। 

न्यूयार्क (Newyork) की रहने वाली एरियाना पेरेज (Arianna Perez) का दावा हे कि टिकटॉक ऐसा बिना किसी ठोस वजह के कर रहा है। उसने टिकटॉक पर यह भी आरोप लगाया है कि वह उसके फैटी शरीर को सेंसर करने का प्रयास कर रहा है। लड़की का आरोप है कि टिकटॉक उसके वीडियो को बेहद ज्यादा कामुक बता रहा है। 

एरियाना का दावा- टिकटॉक मेरे अकाउंट को बैन करने की कोशिश कर रहा 
दरअसल, एरियाना पेरेज टिकटॉक पर नियमित रूप से वीडियो पोस्ट करती है, जिसे उसके हजारों फैन्स देखते हैं। हालांकि, अब उसने टिकटॉक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके अकाउंट की रीच लगातार कम की जा रही है और उसे एक तरह से बैन किया जा रहा है। एरियाना ने पिछले साल सितंबर में पोस्ट की गई एक क्लिप में कथित तौर पर संदिग्ध कंटेट पर उनकी शिकायतों के बारे में भी बात की है। 

यूजर्स ने लिया एरियाना का पक्ष, कहा- आप ऐसी ही बनी रहें 
एरियाना ने कहा, ठीक है कि मेरा शरीर मोटा है। मेरे स्तन बड़े हैं। लेकिन इससे आप मेरे वीडियो को कामुक नहीं कह सकते। अब वे लगातार मेरे वीडियो को सेंसर कर रहे और इसकी रीच कम कर रहे हैं। हालांकि, ज्यादातर फैन्स ने एरियाना का पक्ष लिया है और उनके पक्ष में कमेंट कर रहे हैं। फैन्स ने टिकटॉक की इस हरकत की निंदा की है। उन्होंने एरियाना का पक्ष लेते हुए कहा आप अद्भुत हैं और ऐसी ही बनी रहें। एक अन्य यूजर ने लिखा, एरियाना आप नफरत करने वालों पर मुस्कुराइए और ऐसी ही अच्छी दिखती रहो। हालांकि, एरियान ने भी लगभग यही जवाब देते हुए कहा, वास्तव में मैं भी इसे नजरअंदाज करने की कोशिश करती हूं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

दादी ने पोती को पिलाई व्हिस्की, थोड़ी देर बाद हुआ कुछ ऐसा कि बाेली- मैंने सब बर्बाद कर दिया 

कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर डाल दिया बॉस का तुगलकी फरमान, इसे पढ़कर आपको भी आएगा गुस्सा

रूसी पर्यटक ने प्राचीन मंदिर में खिंचवाई न्यूड फोटो, इंडोनेशियाई सरकार ने सुनाई यह सख्त सजा

आसमान में दिखा स्पेस जेलीफिश, इंटरनेट पर हो रहा वायरल, स्पेस एक्स ने बताया क्यों सामने आया ऐसा नजारा

PREV

Recommended Stories

3.2 लाख सैलरी होने पर भी 2.2 करोड़ का घर खरीदने में क्यों झिझक रहा युवक?
देर रात का वक्त-लड़की नशे में फुल टल्ली, वायरल हो रहा सबक देने वाला यह वीडियो