टीना डाबी की दूसरी शादी की तैयारियों के बीच पहले पति भी आए चर्चा में, लड़कियां बोलीं- प्लीज मुझसे शादी करो

Published : Apr 15, 2022, 11:01 AM IST
टीना डाबी की दूसरी शादी की तैयारियों के बीच पहले पति भी आए चर्चा में, लड़कियां बोलीं- प्लीज मुझसे शादी करो

सार

हाल ही में आइएएस अधिकारी अतहर आमिर खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है। यह फोटो इस समय जमकर वायरल हो रही है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं, अतहर की फीमेल फैंस ने उनसे पूछा है कि क्या वे शादी करना चाहेंगे। 

नई दिल्ली। आईएएस टीना डाबी दूसरी शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस बार भी वह एक आईएएस से ही शादी कर रही हैं। यह बात अलग है कि इस बार उनके होने वाले पति प्रदीप गवांडे की उम्र उम्र उनसे 13 साल अधिक है। प्रदीप और टीना दोनों राजस्थान कैडर के आइएएस अधिकारी है। प्रदीप 2013 बैच के हैं, जबकि टीना 2015 बैच की दोनों की पोस्टिंग जयपुर सचिवालय में, मगर अलग-अलग विभाग में है। प्रदीप और टीना 22 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। टीना की यह दूसरी शादी है, जबकि प्रदीप की पहली। हाल ही में दोनों ने सोशल मीडिया से दूरी बनाते हुए अपने अकाउंट बंद कर दिए थे। 

वहीं, टीना के पहले पति अतहर आमिर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। इंस्टाग्राम पर जहां उन्हें करीब 6 लाख लोग फाॅलो करते हैं वहीं, फेसबुक पर करीब डेढ़ लाख फालोवर हैं। अतहर खुद भी 2015 बैच के आइएएस अधिकारी है और इस समय श्रीनगर में पोस्टेड है। अतहर ने 2015 यूपीएससी बैच में दूसरा स्थान हासिल किया था। 

 

 

फोटो देख गफलत में पड़ जाते हैं फैन्स 

अतहर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें भी पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है, जो वायरल हो रही है। अतहर काफी स्मार्ट हैं और अगर उनका परिचय नहीं मालूम हो तो तस्वीरें देखने के बाद लोग उन्हें माॅडल समझते हैं। खैर, इस बार भी उनकी तस्वीर देखकर बहुत से लोग गफलत में पड़ गए। वैसे अतहर की कई फीमेल फैंस ने फोटो देखने के बाद उनसे पूछा है कि क्या वे दोबारा शादी करेंगे। हालांकि, अतहर का इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।

अतहर की फोटो देख टीना की याद

बहरहाल, अतहर आमिर खान की इस बार की तस्वीर भी उनके फीमेल फैंस को खूब पसंद आ रही है। इस तस्वीर को करीब एक लाख 40 हजार लाइक मिले हैं, जबकि करीब 28 सौ लोगों ने इस पर कमेंट किया है।  अतहर के कुछ ऐसे फैन फालोवर भी है जो उनकी हालिया तस्वीर को देखकर टीना डाबी को याद कर रहे हैं। वैसे टीना तो जल्दी ही शादी के बंधन में बंध जाएंगी, मगर अतहर आमिर खान को लेकर कोई अपडेट नहीं है कि वे कब नए रिलेशन में जुड़ने वाले हैं।

हटके में खबरें और भी हैं..

चुभती-चिलचिलाती गर्मी में साइकिल से फूड डिलीवरी करते Zomato Boy दुर्गा मीणा, लोगों ने यूं आसान की जिंदगी

अंधविश्वास या सच में स्पेशल! एक घड़ा 1 लाख 30 हजार रुपए में बिका, खरीदने वाला ढाई लाख भी देने को तैयार था

चार शिकारियों ने छिपकली से किया रेप, मोबाइल ने खोली घिनौने अपराध की पोल

दुनिया की सबसे गर्म जगह है पाकिस्तान का यह शहर, जमीन पर पांव भी नहीं रख सकते आप 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH