क्या ये ऑटो है या चलता-फिरता फाइव स्टार होटल? अंदर का फीचर देख चौंक जाएंगे

Published : Apr 12, 2025, 10:00 AM IST
क्या ये ऑटो है या चलता-फिरता फाइव स्टार होटल? अंदर का फीचर देख चौंक जाएंगे

सार

वायरल ऑटो में मिलेंगी फ़्री वाई-फ़ाई और टैबलेट जैसी सुविधाएं! क्या ये ऑटो है या एमिरेट्स की फ़्लाइट, देखकर हो जाएंगे हैरान!

ऑटो रिक्शा ड्राइवर अलग ही लेवल के होते हैं, ऐसा कहा जाता है. अगर शक है तो ज़्यादातर ऑटो के नाम और उन पर लिखी छोटी-छोटी बातें पढ़ लीजिए. इसी तरह कई ऑटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. ऐसा ही एक ऑटो आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा में है.

यह ऑटो इसलिए चर्चा में है क्योंकि इसके अंदर कई सुविधाएं दी गई हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ऑटो में फ़्री वाई-फ़ाई से लेकर कई सुविधाएं दी गई हैं. इसके अंदर कई टैबलेट और मैगज़ीन भी रखे हुए हैं.

यह वीडियो ‘AVIATION NEWS’ नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'हो सकता है आपके पास एमिरेट्स एयरलाइंस के लिए पैसे न हों, लेकिन इसे आप ज़रूर अफ़ोर्ड कर सकते हैं.'

वीडियो में ऑटो के अंदर के नज़ारे दिखाए गए हैं. इसमें फ़्री वाई-फ़ाई जैसी सुविधाएं दी गई हैं. वीडियो से पता चलता है कि यह ऑटो यात्रियों को प्रीमियम यात्रा का अनुभव कराता है.

'यह सिर्फ़ एक ऑटो नहीं है, बल्कि एमिरेट्स की फ़्लाइट है', यह बात वीडियो शेयर करने वाले और वीडियो देखने वाले सभी लोग कह रहे हैं. कई लोगों ने वीडियो पर मज़ेदार कमेंट किए हैं. एक व्यक्ति ने कहा, 'इस ऑटो का मालिक भविष्य में हवाई जहाज का मालिक बनना चाहता होगा'. एक अन्य व्यक्ति ने कमेंट किया, 'अगर आपको क्रू मेंबर की ज़रूरत है तो मैं शामिल होना चाहता हूँ'.

PREV

Recommended Stories

बनारस में 'डायपर वाला पेड'? वायरल वीडियो देख पकड़ लेंगे माथा
सामने से आ रही लोकल ट्रेन देख चढ़ गया महिला का पारा, वायरल वीडियो में देखें हरकतें