ब्रिटिश चिड़ियाघर में 50 पेंगुइन की मौत, अधिकारियों ने इसके पीछे बताई चौंकाने वाली वजह

Published : Jan 08, 2022, 12:31 PM IST
ब्रिटिश चिड़ियाघर में 50 पेंगुइन की मौत, अधिकारियों ने इसके पीछे बताई चौंकाने वाली वजह

सार

एवियन मलेरिया संक्रमित मच्छरों और मौसम में बदलाव के कारण होता है। वेस्ट मिडलैंड्स चिड़ियाघर ने 1991 में सिर्फ पांच पाले हुए चूजों के साथ शुरुआत की थी।

लंदन. कोरोना महामारी से दुनिया के तमाम देश परेशान हैं। इससे बचने के उपाय कर रहे हैं। इस बीच ब्रिटिश चिड़ियाघर से एक चौंकाने वाली खबर आई है। यहां  एवियन मलेरिया के प्रकोप की वजह से 50 पेंगुइन के मरने की खबर आई है। चिड़ियाघर का नाम डडले है। यहां पहले 69 हम्बोल्ट पेंगुइन थे। 

चिड़ियाघर से 70% पेंगुइन की मौत
एवियन मलेरिया संक्रमित मच्छरों और मौसम में बदलाव के कारण होता है। वेस्ट मिडलैंड्स चिड़ियाघर ने 1991 में सिर्फ पांच पाले हुए चूजों के साथ शुरुआत की थी। लेकिन बाद में ये ब्रिटेन की सेल्फ सस्टेन कॉलोनियों में से एक हो गई। एवियन मलेरिया के प्रकोप से 50 पेंगुइन की मौत पर लोगों ने दुख जताया। डडले चिड़ियघर में पहले 69 हम्बोल्ट पेंगुइन थे। लेकिन अब 70 प्रतिशत को इस बीमारी की वजह से खोना पड़ा। 

"पेंगुइन को बचाने की हर संभव कोशिश की"
चिड़ियाघर के डायरेक्टर डेरेक ग्रोव ने कहा, पेंगुइन बे में भारी नुकसान से हम सभी दुखी हैं और यह हमारी टीम के लिए संकट वाला समय रहा है। हाल के हफ्तों में पेंगुइन की देखभाल के लिए उनका समर्पण और अथक प्रयास शानदार रहा है। चिड़िया घर के डायरेक्टर डेरेक ग्रोव ने कहा, उनकी टीम ने दुनिया भर के एवियन एक्सपर्ट से बात की। उनकी राय के बाद जो भी संभव था वह सब किया गया। 

चिड़ियाघर के डायरेक्टर ने कहा कि उन्हें पिछले 30 सालों में  हम्बोल्ट पेंगुइन के प्रजनन में बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने 1991 में सिर्फ पांच पाले हुए चूजों के साथ इसकी शुरुआत की थी। लेकिन धीरे-धीरे इनकी आबादी बढ़ती गई। डेरेक ने कहा कि उनकी आबादी का इस्तेमाल देश में  नए समूहों को बढ़ावा देने में मदद के लिए भी किया गया था। 

ये भी पढ़ें..

क्रिसमस की तैयारी कर रहा था बच्चा, तभी कुत्ते ने किया ऐसा हमला- बच्चे की हो गई मौत

होंठ 3 गुना ज्यादा बड़े होने पर डर गई लड़की, जानें क्यों कहा- मैंने अब तक का सबसे बुरा काम किया

महिला को ऑनलाइन देख लोग खा जाते हैं धोखा, फिर ब्यूटी टिप्स मांगते हुए पूछते हैं खास सवाल

14 सेकंड के वीडियो में दिखी खतरनाक आंधी, टीन की छत हवा में उड़ती हुई आई नजर

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video