कौन है बच्चा जिससे दोबारा मिले बराक ओबामा, 2009 में पहली मुलाकात में सहलाया था सिर और पूछा था ऐसा सवाल

 बराक ओबामा ने इस बच्चे का नया वीडियो शेयर किया है। जैकब अब ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं। 2009 में ओबामा ने जैकब से मुलाकात करते हुए उनका सिर सहलाया था। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 

 

 

ट्रेंडिंग डेस्क. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय हैं। उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया एकाउंट में एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो ओबामा ( barack obama) उस लड़के से मुलाकात कर रहे हैं जिससे वो अमेरिका के राष्ट्रपति रहते हुए 2009 में मिले थे। तब इस बच्चे ने उनका सिर सहलाया था। इस बच्चे का नाम जैकब फिलाडेल्फिया है। 2009 में यह बच्चा अपने पैरेंट्स के साथ ओबामा से उनके ओवल ऑफिस में मिलने गया था।

ओबामा ने शेयर किया नया वीडियो
अब बराक ओबामा ने इस बच्चे का नया वीडियो शेयर किया है। जैकब अब ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं। ओबामा ने अपने और जैकब के बीच बातचीत का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में ओबामा जैकब से पूछते हैं, मुझे पहचाना है। जैकब ने इस सवाल के जवाब में कहा-  मुझे याद है कि आपने मुझसे कहा था कि अगली बार आपके बाल सफेद होने वाले हैं। ओबामा ने इस वीडियो के साथ वो फोटो भी शेयर की है जिसमें जैकब छोटा था और उनसे मिलने पहुंचा था।

Latest Videos

 

 

सुरक्षा परिषद के लिए काम करते थे जैकब के पिता
जैकब जब 5 साल के थे तब अपने पिता के साथ ओबामा से मिलने पहुंचे थे। जैकब के पिता राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के लिए काम करते थे। ओबामा द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के सवाल कर हैं। 

क्यों टच किए थे ओबामा के बाल 
ओबामा ने बताया कि जब जैकब अपने पैरेंट्स से मिलने पहुंचे थे तो उनके बड़े भाई ने उनसे कई सवाल किए थे जो बजट से जुड़े हुए थे। लेकिन छोटे से जैकब ने उनसे एक ऐसा सवाल पूछा था जिसे देखकर वो प्रभावित हो गए थे। जैकब ने ओबामा से पूछा था कि, 'क्या आपके बाल मेरे जैसे हैं?' इस पर ओबामा, जैकब के सामने झुक गए थे और जैकब ने उनके बालों को सहलाया था।

इसे भी पढें 

इस बच्ची को भगवान ने दी है जन्मजात मुस्कुराहट, दुर्लभ बीमारी से पीड़ित आयला बनी टिकटॉक स्टार

इस मां ने बेटी को बचाने के लिए कुर्बान कर दी जान, पति करना चाहता था यह घिनौना काम 

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde