मछली पकड़ रहे शख्स से 4 मीटर लंबे खतरनाक मगरमच्छ की हुई भिडंत, लड़ने को किनारे पर भी आ गया, देखिए वायरल वीडियो

मगरमच्छ (Crocodile) को देखकर अच्छे-अच्छे लोगों की हालत खराब हो जाती है। खासकर पानी में उससे लड़ने की हिम्मत कोई दिलेर ही जुटा सकता है, लेकिन एक शख्स इस खतरनाक सरीसृप से सिर्फ बेटे की टोपी लेने के लिए भिड़ जाता है। देखिए वायरल वीडियो (Viral Video) में फिर क्या हुआ। 

Asianet News Hindi | / Updated: May 11 2022, 01:15 PM IST

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो आस्ट्रेलिया के काकाडू में चैल्स क्रॉसिंग के पास किसी छोटी नदी का है। यहां कुछ लोग किनारे पर मछलियां पकड़ रहे हैं। इसमें एक स्थानीय निवासी मिस्टर रोस्केरल और उनके पिता भी आए हुए हैं। नदी में तभी चार मीटर लंबा एक खतरनाक मगरमच्छ पानी की सतह पर दिखाई देता है। 

इस असाधारण वीडियो में मछली पकड़ रहे मिस्टर रोस्केरल और उनके पिता तथा इस चार मीटर लंबे मगरमच्छ के बीच एक छोटी मगर दिल दहला देने वाली लड़ाई को कैद किया गया है। दरअसल, भूखा मगरमच्छ नदी में पानी की सतह पर आता है और मछली पकड़ने के लिए फेंके गए कांटे के पास कुछ हलचल देखकर उस ओर बढ़ता है। 

 

 

मगरमच्छ से बारामुंडी मछली को बचाने के लिए उसके करीब चले गए रोस्केरल 
मगर तभी मगरमच्छ को एक बड़ी बारामुंडी मछली थोड़ी दूर पर दिखाई पड़ती है। मगरमच्छ पानी में उसका पीछा करता है। बारामुंडी मछली समझ जाती है कि मौत उसके पीछे है। वह पूरी जी जान से तैरते हुए किनारे की तरफ बढ़ती है। मगरमच्छ उसके बेहद करीब आ चुका है। तभी मछली को मगरमच्छ से बचाने के लिए मिस्टर रोस्केरल आगे आते हैं। वह अपने कांटे से बार-बार पानी में मगरमच्छ को डराकर दूर करने की कोशिश करते हैं, मगर भूखा मगरमच्छ एक नहीं सुनता और वह भी किनारे की ओर मछली के पीछे-पीछे आगे बढ़ता जाता है। 

टोपी उठाने के लिए मगरमच्छ के बेहद करीब चले गए रोस्केरल के पिता 
इसी कड़ी में मिस्टर रोस्केरल की टोपी किनारे पर गिर जाती है। यह पूरा दृश्य मिस्टर रोस्केरल के पिता देख रहे होते हैं। मगरमच्छ के करीब आते ही रोस्केरल तो पीछे हट जाते हैं, लेकिन उनके पिता टोपी लेने के लिए मगरमच्छ के बेहद करीब आ जाते हैं। सभी  लोग उनकी यह हरकत देखकर सहम जाते है और चिल्लाते हैं, उसे छोड़ दीजिए, जाने दीजिए। लेकिन रोस्केरल के पिता टोपी उठा लेते हैं और पीछे आ जाते हैं। मछली भी सतह पर आ चुकी होती है और रोस्केरल उसे हाथ उठाकर पीछे जा चुके होते हैं। अब भूखे और नाराज मगरमच्छ के पास वापस लौटने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचता। 

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है यह वीडियो 
बाद में रोस्केरल ने मीडिया को बताया कि वह टोपी के लिए इतने चिंतित नहीं थे। उन्होंने पिता को यहां तक कह दिया कि उसे जाने दीजिए, घर पर 15 और टोपी रखी हैं और पिता मेरे पास एक ही हैं। लेकिन रोस्केरल के पिता ने दिलेरी दिखाते हुए यह टोपी भी मगरमच्छ से छीन ही ली। हालांकि, यह खतरनाक हो सकता था। करीब एक मिनट 15 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं। 

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath LIVE: गोरखपुर के गौरव, शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में पहुंचे CM।
Rudraprayag Accident Update: 14 यात्रियों की जिंदगी खत्म, सीएम धामी ने जाना घायलों का हाल
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली में सुधरी पानी की व्यवस्था
Kuwait Fire Accident Update: Jairam Gupta की कहानी आपको रुला देगी, पत्नी से किया वादा रह गया अधूरा
Uttarakhand के बद्रीनाथ हाइवे पर भीषण हादसा, यात्रियों से भरा ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा