बेड दे दें या फिर इंजेक्शन देकर मार दें...बेटे ने पिता की तरफ इशारा करते कही ये बात, वीडियो हुआ वायरल

कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए हॉस्पिटल में बेड नहीं होने से लोग बुरी तरह से परेशान हैं। ताजा मामला महाराष्ट्र का है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें व्यक्ति पिता की तरफ इशारा करते हुए कह रहा है कि या तो इलाज के लिए बेड दे दें या फिर मौत। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2021 8:01 AM IST / Updated: Apr 15 2021, 01:32 PM IST

मुंबई. कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए हॉस्पिटल में बेड नहीं होने से लोग बुरी तरह से परेशान हैं। ताजा मामला महाराष्ट्र का है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें व्यक्ति पिता की तरफ इशारा करते हुए कह रहा है कि या तो इलाज के लिए बेड दे दें या फिर मौत। 

कोरोना: भयानक स्थिति दिखाता वीडियो

Latest Videos

बेड दे दें या फिर इंजेक्शन देकर मार दें
सागर किशोर नाम का व्यक्ति वीडियो में कह रहा है कि या तो उसे हॉस्पिटल में बेड दिया जाए या फिर इंजेक्शन देकर मार दिया जाए। 

24 घंटों में 2 राज्यों के चक्कर लगाए
सागर ने मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा, मैं कल दोपहर 3 बजे के बाद से ही इधर-उधर भटक रहा हूं। पहले मैं वरोरा हॉस्पिटल गया फिर चंद्रपुर। वहां कोई मदद नहीं मिली तो तीसरे हॉस्पिटल भागा। लेकिन कहीं पर भी बेड नहीं मिला। फिर रात में 1.30 बजे सागर अपने बीमार पिता के साथ तेलंगाना गए।

तेलंगाना में भी नहीं मिला बेड
उन्होंने कहा, हम तेलंगाना में लगभग 3 बजे पहुंचे। लेकिन वहां भी कोई बेड नहीं मिला। फिर हम सुबह वापस आए। हम तब से यहां इंतजार कर रहे हैं। या तो आप उसके लिए एक बेड उपलब्ध करा दें या उन्हें इंजेक्शन लगाकर मार दें। मैं उन्हें इस तरह घर नहीं ले जा सकता।  
 
महाराष्ट्र कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां बेड, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन के लिए खासी दिक्कत आ रही है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऑक्सीजन और दवा की कमी से निपटने के लिए सेना की मदद मांगी है। सीएम ने कहा, हम ऑक्सीजन स्टॉक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। मैंने पीएम से कहा कि इस स्थिति को देखते हुए हमें आने वाले दिनों में ऑक्सीजन की जरूरत होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया