PAK vs ENG : पाकिस्तानी रिपोर्टर की इंग्लिश सुन Ben Stokes का छूटा पसीना

Published : Oct 24, 2024, 10:48 AM ISTUpdated : Oct 24, 2024, 11:55 AM IST
ben stokes

सार

रावलपिंडी टेस्ट से पहले पाकिस्तानी रिपोर्टर की अजीबोगरीब इंग्लिश ने बेन स्टोक्स को चौंका दिया। बार-बार सवाल पूछने पर भी स्टोक्स को कुछ समझ नहीं आया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

वायरल न्यूज, PAK vs ENG 3rd Test in Rawalpindi : पाकिस्तान- इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी कर चुकी हैं। 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में तीसरा टेस्ट मैच शुरु हो गया है। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पाकिस्तानी रिपोर्टर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इसमें एक धुऱंधर पत्रकार की अधकचरा इंग्लिश को सुनते ही उन्हें दिन में तारे नजर आने लगे । पाकिस्तानी रिपोर्टर ने ऐसी बेतरतीब लैंग्वेज में सवाल पूछा कि बेन स्टोक्स सिर खुजलाते रह गए । उन्हें पत्रकार की इंग्लिश समझ ही नहीं आई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
 

पाकिस्तानी पत्रकार की इंग्लिश सुन हक्का-बक्का रह गए बेन स्टोक्स

पाकिस्तानी पत्रकार ने खुद के ईजाद किए गए शब्दों को मिला-जुलाकर इंग्लिश टीम के कप्तान से सवाल किया। इस दौरान बेन स्टोक्स को कुछ समझ नहीं आया। उन्हें सॉरी कहा, इसके बाद इस जर्नलिस्ट ने दो से तीन बार अपनी बात दोहराई लेकिन ये बातें स्टोक्स के सिर के ऊपर से उड़ गईं। एक बार तो वे बहुत अनकंफर्टेबल हो गए । हालांकि तीसरी बार किए गए सवाल पर उन्होंने अपने हिसाब से जवाब देना शुरु कर दिया ।

पाक पत्रकार करना चाहता था इंग्लैंड से ये सवाल 
दरअसल, पाकिस्तानी पत्रकार बेन स्टोक्स से पूछना चाहता था कि जिस तरह मुल्तान में हुए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 823 रन का विशाल स्कोर बनाया था, क्या एक बार फिर ये कारनाम इंग्लैंड दोहरा पाएगा। उस मैच में तो पाकिस्तान पूरी तरह मुकाबले से से बाहर हो गई थी, तो क्या इंग्लैंड एक बार फिर इसी इरादे रावलपिंडी में उतरने जा रही हैं। हालांकि बेन स्टोक्स को उसकी इंग्लिश बिल्कुल भी समझ में नहीं आई । पत्रकार ने दो तीन बार अपना सवाल दोहराया, हर बार कुछ नए और अजीबोगरीब शब्द जोड़ दिए लेकिन वो अपनी बात ठीक से कह ही नहीं पाया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

 

ये भी पढ़ें- 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

'रौब के लिए दिए हैं 20 लाख' रॉन्ग साइड ड्राइविंग की तारीफ करता थार मालिक-वीडियो वायरल
जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो