बेंगलुरू में फ्लैट की सिक्योरिटी डिपोजिट 25 लाख रुपए? इंटरनेट पर यह जानकर सन्न रह गए लोग

Published : Jul 29, 2023, 05:52 PM IST
Bengaluru buildings

सार

क्या आपने कभी सोचा है कि किसी शहर में किराए के फ्लैट की सिक्योरिटी मनी लाखों में होगी। नहीं सोचा तो अब जान लीजिए बेंगलुरू में एक फ्लैट का सिक्योरिटी डिपोजिट बहुत ज्यादा है। 

Bengaluru Flat Securty Deposit. बेंगलुरू में फ्लैट की सिक्योरिटी डिपोजिट को जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। यही वजह है कि जो भी इसके बारे में जान रहा है, वह हैरान है। इंटरनेट पर लोग यह जानकर सन्न रह गए हैं कि क्या किसी फ्लैट की सिक्योरिटी डिपोजिट इतनी भी ज्यादा हो सकती है। आप भी यह जानकर परेशान हो जाएंगे और बेंगलुरू में किराए पर फ्लैट लेने की कल्पना भी छोड़ देंगे।

बेंगलुरू में फ्लैट की सिक्योरिटी डिपोजिट 25 लाख रुपए

बेंगलुरू में फ्लैट किराए पर लेना वैसे ही काफी मुश्किल काम है लेकिन उस पर भी सिक्योरिटी डिपोजिट 25 लाख रुपए रहे तो कोई भी घबरा जाएगा। टेक सिटी में जब लोगों को यह पता चला कि फ्लैट की सिक्योरिटी डिपोजिट 25 लाख रुपए है तो लोग तरह-तरह से कमेंट करने लगे। ट्विटर वर तेजस्वी श्रीवास्तव नाम की यूजर ने यह स्टोरी शेयर की है। तेजस्वी घर की तलाश करते उस फ्लैट तक पहुंची जिसकी सिक्योरिटी 25 लाख रुपए है।

 

 

ट्वीटर यूजर ने क्या शेयर किया है

तेजस्वी श्रीवास्तव नामक ट्विटर यूजर ने बताया कि वह जहां फ्लैट लेने पहुंची उसकी सिक्योरिटी डिपोजिट 25 लाख रुपए थी। कहा कि जी हां आपने सही पढ़ा है। बेंगलुरू में 4 बीएचके फ्लैट की सिक्योरिटी मनी आपको चौंका देगी क्योंकि अक्सर लोग इतने पैसों में छोटा-मोटा घर बना लेते हैं। ट्विटर यूजर ने कहा कि यह फ्लैंट पॉश सोसायटी में है और इसके मालिक डिफेंस में हैं। तेजस्वी तो इतनी घबरा गई कि उन्होंने कैप्शन लिखा कि इस डिपोजिट के साथ यह ऐड करना चाहिए कि एक किडनी डोनेट करने वाले की जरूरत है। यूजर के इस ट्वीट पर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं लोग इस बात को लेकर हैरान हैं कि आखिरकार जब किराए का डिपोजिट इतना है तो यह फ्लैट कितने का होगा। लोगों ने अलग-अलग तरीके प्रतिक्रियाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें

अजब-गजब: जापान का यह आदमी कैसे कुत्ता बन गया? खर्च किए 11.65 लाख रुपए- Watch Video

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो