3.2 लाख सैलरी होने पर भी 2.2 करोड़ का घर खरीदने में क्यों झिझक रहा युवक?

Published : Dec 09, 2025, 10:58 AM IST
Society house buying rules

सार

बेंगलुरु में अच्छी-खासी सैलरी पाने वाले एक टेकी की पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें उसने 2.2 करोड़ रुपये का घर खरीदने को लेकर सलाह मांगी है। युवक का कहना है कि उसकी महीने की सैलरी 3.2 लाख रुपये है और वह 70 लाख रुपये का डाउन पेमेंट भी कर सकता है।

महीने की सैलरी 3.2 लाख रुपये और 70 लाख रुपये डाउन पेमेंट देने की क्षमता होने के बावजूद, बेंगलुरु का एक टेकी इस उलझन में है कि उसे घर खरीदना चाहिए या नहीं। इस युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर अपनी दुविधा शेयर की है। उसकी चिंता 2.2 करोड़ रुपये का घर खरीदने को लेकर है। वजह ये है कि उसने पहले कभी कोई EMI नहीं चुकाई है, इसलिए वह घर खरीदने को लेकर काफी सोच-विचार कर रहा है और लोगों से राय मांग रहा है।

युवक ने बताया, 'नॉर्थ बेंगलुरु में एक G+2 इंडिपेंडेंट घर (ग्राउंड फ्लोर पर 1BHK और पार्किंग, पहली और दूसरी मंजिल पर 3BHK) है। मैंने मोलभाव करके कीमत 1.95 करोड़ रुपये तय कर ली है। रजिस्ट्रेशन और बाकी खर्च मिलाकर यह 2.2 करोड़ रुपये का पड़ेगा।' उसने अपनी कमाई और EMI के बारे में भी बताया, 'मैं हर महीने 3.2 लाख रुपये कमाता हूं। मेरा खर्च 50,000 रुपये है। मैं 70 लाख रुपये का डाउन पेमेंट कर सकता हूं, यानी बाकी 1.5 करोड़ रुपये का होम लोन लेना होगा, जिसकी EMI 1.25 लाख रुपये आएगी।' युवक ने यह भी कहा, 'अगर मैं यह घर लेता हूं, तो पहली मंजिल पर रहूंगा और बाकी दो मंजिलें किराए पर दे दूंगा, जिससे मुझे 40-45,000 रुपये मिल जाएंगे।'

पोस्ट में यह भी बताया गया है कि हर छह महीने में उसकी सैलरी 10% बढ़ जाती है, इसलिए EMI चुकाना कोई बड़ी बात नहीं होगी। इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किया। ज्यादातर लोगों ने कहा कि यह घर खरीदना कोई बोझ नहीं होगा, बल्कि यह एक अच्छा फैसला है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देर रात का वक्त-लड़की नशे में फुल टल्ली, वायरल हो रहा सबक देने वाला यह वीडियो
IndiGo महाभारत के बीच सामने आया यह प्यारा वीडियो, हर कोई कर रहा क्रू मेंबर की तारीफ