सोशल मीडिया पर अक्सर फ्लैटमेट की ज़रूरत वाले पोस्ट और विज्ञापन देखने को मिलते हैं। ऐसे में कुछ शर्तें भी रखी जाती हैं। ऐसा ही एक पोस्ट अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। बेंगलुरु की एक युवती फ्लैटमेट की तलाश में है। वंशिता नाम की एक्स यूजर ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने फ्लैटमेट के लिए अपनी शर्तें बताई हैं। विल्सन गार्डन स्थित अपने तीन बेडरूम वाले फ्लैट के लिए वंशिता फ्लैटमेट ढूंढ रही हैं।
उनके पोस्ट के अनुसार, बेंगलुरु के विल्सन गार्डन स्थित फ्लैट में उन्हें फ्लैटमेट चाहिए। 17,000 रुपये किराया और 70 हज़ार रुपये जमानत राशि है। इसके अलावा, फ्लैटमेट युवा, महिला और मिलनसार होनी चाहिए। यही नहीं, मेहमानों के आने से कोई समस्या न हो, तेज़ संगीत, शराब, धूम्रपान आदि से परहेज न हो, ऐसा भी पोस्ट में लिखा है।
इसके बाद जो लिखा गया, वही इस पोस्ट के चर्चा में आने का कारण बना। शाकाहारी और हिंदी भाषी होना ज़रूरी है।
इसके लिए वंशिता ने बताया कि वह खुद शाकाहारी हैं। इसी बात पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। एक यूजर ने सवाल किया कि शराब और धूम्रपान चल जाएगा, लेकिन मांसाहारी नहीं चलेगा? एक अन्य यूजर ने लिखा कि शराब और धूम्रपान से जो समस्याएँ होती हैं, वो मांसाहार से नहीं होतीं।
बहरहाल, वंशिता ने यह भी बताया कि उन्हें शाकाहारी फ्लैटमेट ही क्यों चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें मांस देखने में दिक्कत होती है। कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने अपनी पसंद साफ़-साफ़ बताई है, इसमें क्या बुराई है।