बेंगलुरु में फ्लैटमेट की अनोखी तलाश, शर्तें जानकर रह जाएंगे हैरान

बेंगलुरु में एक युवती फ्लैटमेट ढूंढ रही है, लेकिन उसकी शर्तें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं। शराब, धूम्रपान चल जाएगा, लेकिन मांसाहारी नहीं!

rohan salodkar | Published : Oct 15, 2024 12:16 PM IST

सोशल मीडिया पर अक्सर फ्लैटमेट की ज़रूरत वाले पोस्ट और विज्ञापन देखने को मिलते हैं। ऐसे में कुछ शर्तें भी रखी जाती हैं। ऐसा ही एक पोस्ट अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। बेंगलुरु की एक युवती फ्लैटमेट की तलाश में है। वंशिता नाम की एक्स यूजर ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने फ्लैटमेट के लिए अपनी शर्तें बताई हैं। विल्सन गार्डन स्थित अपने तीन बेडरूम वाले फ्लैट के लिए वंशिता फ्लैटमेट ढूंढ रही हैं।

उनके पोस्ट के अनुसार, बेंगलुरु के विल्सन गार्डन स्थित फ्लैट में उन्हें फ्लैटमेट चाहिए। 17,000 रुपये किराया और 70 हज़ार रुपये जमानत राशि है। इसके अलावा, फ्लैटमेट युवा, महिला और मिलनसार होनी चाहिए। यही नहीं, मेहमानों के आने से कोई समस्या न हो, तेज़ संगीत, शराब, धूम्रपान आदि से परहेज न हो, ऐसा भी पोस्ट में लिखा है।

Latest Videos

इसके बाद जो लिखा गया, वही इस पोस्ट के चर्चा में आने का कारण बना। शाकाहारी और हिंदी भाषी होना ज़रूरी है।
इसके लिए वंशिता ने बताया कि वह खुद शाकाहारी हैं। इसी बात पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। एक यूजर ने सवाल किया कि शराब और धूम्रपान चल जाएगा, लेकिन मांसाहारी नहीं चलेगा? एक अन्य यूजर ने लिखा कि शराब और धूम्रपान से जो समस्याएँ होती हैं, वो मांसाहार से नहीं होतीं।

बहरहाल, वंशिता ने यह भी बताया कि उन्हें शाकाहारी फ्लैटमेट ही क्यों चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें मांस देखने में दिक्कत होती है। कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने अपनी पसंद साफ़-साफ़ बताई है, इसमें क्या बुराई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट वाली सांसद ने खेत में किया काम, राजनीति के साथ फेमली की जिम्मेदारी निभा महिला ने जीता दिल
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
सलमान खान, सगुनप्रीत, कौशल... कौन-कौन है लॉरेंस बिश्नोई के टॉप 5 टारगेट?
महाराष्ट्र-झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब आएगा रिजल्ट। Maharashtra Jharkhand Election
Karwa Chauth 2024 पर ना करें ये 5 गलतियां, थाली सजाने में 6 चीजों का रखें ध्यान