500 रु की थी उम्मीद,मिल गए 88 करोड, 9वीं कक्षा का सैफ एक झटके में बना अरबपति ?

बिहार के एक छात्र के खाते में अचानक 88 करोड़ रुपये आ गए! 500 रुपये निकालने गया था, करोड़पति बन गया। कुछ ही घंटों में पैसे गायब, खाता भी ब्लॉक।

वायरल न्यूज, bihar student saif ali account crore । युवा बेरोजगार के लिए जेब खर्च निकालना बड़ा मुश्किल कम होता है। वो घर वालों से भी पैसे नहीं मांग सकता, फिर हमेशा खाली बैंक अकाउंट ही खंगालता रहता है। लेकिन जब रकम जमा नहीं होती तो निकालोगे कैसे, लेकिन यदि आप अपने खाते से पांच सौ रुपए निकालने गए हों, और आपक उसमें एक अरब के लगभग अमाउंट दिख जाए तो आपकी क्या हालत होगी। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक छात्र के खाते में लगभग 88 करोड़ का अमाउंट क्रेडिट दिखता है।

छात्र की अचानक चमकी किस्मत

बिहार का एक छात्र, सैफ अली, कुछ समय के लिए करोड़पति बन गया जब उसके बैंक खाते में अचानक 87.65 करोड़ रुपये क्रेडिट हो गए थे । जब वो 500 रुपये निकालने गया तो उसे अपने खाते में इतनी रकम देखकर उसके होश उड़ गए । हालांकि कुछ ही घंटों बाद उसकी ये तमाम रकम रिफंड कर दी गई, वहीं उसका अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया गया। अब पुलिस और जांच अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं।

Latest Videos

500 रुपए की जगह दिखने लगा 87.65 करोड़ का बैलेंस

बिहार के मुजफ्फरपुर में 9वीं क्लास के छात्र सैफ अली के बैंक खाते में 87.65 करोड़ रुपये क्रेडिट मिले,जबड वह मामूली 500 रुपये निकालने के लिए एक लोकल साइबर कैफे में गया था। जब उसने यहां पर अपने अकाउंट की डिटेल देखी तो सन्न रह गया। उसे कम्प्यूटर स्क्रीन पर इतना बड़ा अमाउंट दिख रहा था, जिसे वो काउंट तक नहीं कर पा रहा था। हैरान होकर उसने और साइबर कैफे मालिक ने खाते की दोबारा जांच की, लेकिन रकम अभी भी 87.65 करोड़ रुपये थी। सैफ ने इसके बाद अपनी मां को फोन करते जानकारी दी। हालांकि कुछ घंटों के बाद जब उसने बैंक अकाउंट चेक किया तो उसमें महज 532 रुपए थे।

87.65 करोड़ रुपये फिर रहस्यमय तरीके से हो गए गायब

इसके कुछ समय बाद लड़के ने ग्राहक सेवा केंद्र से एक बैंक डिटेल निकाला था । इसमें उसके बैंक अकाउंट में महज 532 रुपये ही थे। उसकार खाता फ्रीज कर दिया गया था। सैफ और उनके परिवार ने बाद में बैंक विजिट किया जहां अधिकारियों ने ने एक बार फिर उसे सही अमाउंट की जानकारी दी। पांच घंटे तक, सैफ ने अनजाने में 88 करोड़ का धनी बन गया । उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।

ये भी पढ़ें -

महिला का तांडव ! युवक को जड़े दनादन 25 थप्पड़, Video Viral

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun