बिहार तो बिहार है...सदन में ही खैनी खाते नजर आए विधायक जी, video viral

Published : Feb 15, 2024, 07:10 PM IST
bihar

सार

सोशल मीडिया पर रोजाना कई वीडियो वायरल होते हैं। फिलहाल बिहार विधानसभा से एक पॉलिटिकल वीडियो वायरल हुआ जिसमें सदन में ही विधायक खैनी खाते नजर आ रहे हैं। इस पर यूजर्स कमेंट्स भी कर रही हैं। 

ट्रेंडिंग न्यूज। बिहार की राजनीति में बड़े बदलाव के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सदन में जहां सरकार और भाजपा पर हमला बोल रहे थे, वहीं पीछे बैठे उनके विधायक अपने ही अंदाज में खैनी बनाकर खाते नजर आए। खास बात ये है कि ये वीडियो किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया और अब यह वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और कई सारे कमेंट्स भी कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव के पीछे बैठे विधायक को लगी खैनी की तलब
बिहार में एनडीए के नेतृत्व में सरकार ने बहुत भी साबित कर दिया है। राजनीति में इस बड़े बदलाव के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भाजपा और सरकार पर हमल बोल रहे थे। तेजस्वी यादव जहां सदन में खड़े होकर सवाल जवाब कर रहे थे वहीं पीछे बैठे उनके विधायक को खैनी की ऐसी तलब लगी की खुद को रोक न पाए। उन्होंने डिप्टी सीएम के भाषण के दौरान ही पीछे बैठकर खैनी बनाई और फिर फांक ली। उनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो गई।  

पढ़ें रिलीज होते ही वायरल अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना 'अनार', आरोही संग दिखीं कमाल की केमिस्ट्री

सोशल मीडिया पर विधायक का खैनी खाते वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि तेजस्वी यादव जिस समय सरकार पर हमला बोल रहे हैं उसी समय पीछे दिख रहा है कि पीछे बैठे विधायक महोदय वहीं सदन में खैनी बना रहे हैं। खैनी बनाने के बाद आराम से उन्होंने उसे मुंह में दबा लिय और बैठ गए भाषण सुनने। 

वीडियो पर कई सारे कमेंट्स
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस पर यूजर्स कई सारे कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ तो कह रहे हैं कि, बिहार की पहचान को सदन तक ले आए नेता जी। एक यूजर ने नाराजगी जताते हुए लिखा है, कम से कम सदन में तो मर्यादा बनाए रखते महोदय।

देखें वीडियो

 

 

PREV

Recommended Stories

दूल्हे ने शादी में बेडरूम के लिए रखवाया ये 'आठवां वचन', शर्म से लाल हुई दुल्हन
ये है असली 'पापा की परी', खुशनुमा पल का ये वायरल वीडियो बना देगा दिन