कपल को मंहगी पड़ गई बाइक पर स्टंटबाजी, वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा?

Published : Nov 22, 2025, 10:10 PM ISTUpdated : Nov 22, 2025, 10:37 PM IST
bike stunt couple crash viral video safety warning

सार

बाइकर्स का स्टंट रील बनाना अब ट्रेंड बन गया है, हालांकि इसमें हमेशा हादसे की गुंजाइश बनी रहती है। ऐसे ही एक घटना में हाईवे पर कपल का बैलेंस बिगड़ने से वे दुर्घटना का शिकार हो गए।  

Bike Stunt Couple Crash: बाइक पर स्टंटबाजी का ट्रेंड काफी पुराना है। दरअसल कई सवार को बाइक चलाते-चलाते इसको बेहतर कंट्रोल करना आ जाता है। वे काफी प्रेक्टिस करते हैं, धीरे-धीरे स्टंट की शुरुआत होती है। फिर ये शौक बन जाता है। अब कई मेट्रो शहरों में बकायाजा इसकी गैंग बन चुकी है। जो ग्रुप में निकलती है, और अपनी कलाबाजी से एक दूसरे को इम्प्रेस करते हैं। जैसा कि आमिर खान की गुलाम फिल्म में दिखाया गया था, अब बाइकर्स अपने पीछे पार्टनर लेकर स्टंट करते हैं, एक दूसरे के साथ रेस करते हैं। लेकिन कभी-कभी ये दिखावा महंगा पड़ जाता है, कई की तो जान पर बन आती है। यहां हम ऐसे ही घटना का वीडियो शेयर कर रहे हैं।

पार्टनर के साथ बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पूरी गैंग स्टंटबाजी करती दिख रही है। वहीं इसमें एक युवक अपनी फीमेल पार्टनर के साथ बैक व्हील पर मोटर साइकिल पर करतब दिखा रहा है। इसके पीछ भी बाइकर्स हो हल्ला करते चले जा रहे है। सामने वाला युवक बड़ी देर तक अपर व्हील हवा में लहराते हुए करतब दिखा रहा है। पीछे बैठी लड़की अपने मेल पार्टनर को कसकर पकड़े बैठी हुई है। अचानक उसका बैलेंस गड़बड़ा जाता है। ये बाइक सवार और लड़की बुरी तरह से हादसे का शिकार हो जाते हैं। वहीं पीछे आ रहे बाइकर्स भी तेज रफ्तार वाहन को ब्रेक नहीं लगा पाते हैं, और इन दोनों के ऊपर गाड़ी चढ़ाते हुए सड़क पर बुरी तरह से गिरते हैं। ये वीडियो बेहद डरावना है

रईस बाप की बिगडैल औलाद को नहीं कानून का खौफ

 रैडिट अकाउंट r/inIndiannews पर शेयर ये स्टंटबाजी यह भी इशारा दिलाती है कि ऐसे करतब प्रोफेशनल ट्रेनिंग और सेफ वातावरण में ही किए जाएं। हाइवे या व्यस्त सड़क पर स्टंट रील बनाना हादसे, चोट या मौत तक का जोखिम को बढ़ा देता है। सोशल मीडिया पर खाली दिखावे के लिए कई बार युवा सड़क पर नियमों की अनदेखी करते है। पुलिस कई मामलों में ऐसे स्टंटबाजों को नसीहत भी देती है। लेकिन इस मामले में कानून कड़े ना होने की वजह से बाइक सवार जल्दी छूट जाते हैं। जिसके बाद उनके हौसले पस्त नहीं हो पाते। उम्मीद तो की जाती है कि ज़िम्मेदार बाइकिंग को प्रोत्साहित करें, जरूरी सेफ्टी गियर पहनें और लाइफ को दांव पर न लगाएं। 

लड़की को पीछे बैठाकर स्टंट करना पड़ा मंहगा, देखें एक्सीडेंट का वीडियो- 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Watch Video: चीख सुनकर पहुंचे पड़ोसी, कुत्ते के पिंजरे में तड़प रही थी 22 साल की लड़की
डोसा बनाने के लिए छोड़ दी जर्मनी की नौकरी, अब पेरिस से पुणे तक में है रेस्टोरेंट