कोरोना पर नई उम्मीद: वैक्सीन पूरी जिंदगी काम करेगी, बूस्टर डोज की जरूरत नहीं पड़ेगी

रिसर्च में वैज्ञानिकों ने पाया कि Sars-2 या Covid-19 के खिलाफ रोग से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता कम से कम एक साल तक रहती है। उन्होंने अनुमान लगाया कि कोविड -19 के खिलाफ प्रतिरक्षा कुछ लोगों में दशकों तक रह सकती है। रिसर्च रिपोर्ट को साइंस जर्नल नेचर में प्रकाशित किया गया। 

Asianet News Hindi | Published : May 31, 2021 8:40 AM IST / Updated: May 31 2021, 02:11 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना को लेकर दो नई रिसर्च ने एक उम्मीद कायम की है। उम्मीद इस बात की है कि वैक्सीन लगवाने वाले आजीवन कोरोना से सुरक्षित रह सकते हैं। रिसर्च के मुताबिक, वैक्सीन लगाने वाले लोगों में बीमारी के प्रति आजीवन प्रतिरक्षा हो सकती है। हालांकि ये बात भी कही गई है कि वैक्सीन लगवाने के बाद दोबारा संक्रमित हो सकते हैं। लेकिन ये फायदा होगा कि वैक्सीन लगने के बाद शरीर एंटीबॉडी विकसित करता है जो लंबे समय तक कोविड -19 से लड़ सकता है।

बार-बार वैक्सीन लगवाने का डर बना था
दरअसल, इस रिसर्च से लोगों में ये डर खत्म हो जाएगा कि उन्हें बार-बार वैक्सीन लगवानी पड़ेगी। पहले ये डर था कि वैक्सीन लगवाने के बाद नए वैरियंट से लड़ने के लिए फिर से वैक्सीन लगवानी पड़ेगी। लेकिन अब ये डर खत्म हो गया है।

Latest Videos

वैक्सीन के बाद कितनी रहती है प्रतिरोधक क्षमता
रिसर्च में वैज्ञानिकों ने पाया कि Sars-2 या Covid-19 के खिलाफ रोग से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता कम से कम एक साल तक रहती है। उन्होंने अनुमान लगाया कि कोविड -19 के खिलाफ प्रतिरक्षा कुछ लोगों में दशकों तक रह सकती है।

वैज्ञानिकों ने किस आधार पर ये निष्कर्ष निकाला?
वैज्ञानिकों की रिसर्च का आधार शरीर में मौजूद बोन मैरो था। उन्होंने कहा कि सार्स -2 से लड़ने के लिए बोन मैरो भी एंटीबॉडी बनाने का काम कर सकता है। दोनों रिसर्च में शोधकर्ताओं ने बोन मैरो में मौजूद इम्युनिटी सेल्स की तलाश की।

ये सेल्स बोन मैरो में रहती हैं और जरूरत पड़ने पर एंटीबॉडी का उत्पादन करती हैं। शोधकर्ताओं ने पाया कि कोविड-19 से ठीक होने के कुछ महीने बाद ही खून में एंटीबॉडी कम होने लगती हैं। उन्होंने 11 महीने तक Sars-2 के लिए एंटीबॉडी का पता लगाया। 

बूस्टर खुराक की जरूरत नहीं पड़ेगी 
रिसर्च में ये राहत वाली खबर सामने आई कि कोरोना की अगली लहर में वैक्सीन लगाए लोग गंभीर बीमार नहीं पड़ेगे। जिन्होंने वैक्सीन ली है उनमें एंटीबॉडी बेहतर तरीके से डेवलेप होगी और उन्हें बूस्टर खुराक लगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोड़ेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev