स्मार्ट बन रही गर्लफ्रेंड को सबक सिखाने लड़के ने लिखा धमाकेदार ब्रेकअप लेटर, आप भी पढ़ें...

Published : Jul 08, 2022, 11:23 AM ISTUpdated : Jul 08, 2022, 01:50 PM IST
स्मार्ट बन रही गर्लफ्रेंड को सबक सिखाने लड़के ने लिखा धमाकेदार ब्रेकअप लेटर, आप भी पढ़ें...

सार

एक प्रेमी अपनी प्रेमिका की चालाकियों से इतना तंग आ गया कि उसे ब्रेकअप लेटर लिख भेजा। मगर इसमें उसने ऐसी एक बात लिखी, जिससे यह वायरल हो गया। वहीं, एक प्रेमी ने प्रेमिका के लवलेटर में गलती निकाल उसे वापस भेज दिया। 

नई दिल्ली। प्रेम यानी प्यार से जुड़ी कई बातें-मान्यताएं हैं जैसे- प्यार किया नहीं जाता..हो जाता है, प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है, ऐसी कई बातें सच्चे प्यार के बारे में कही जाती हैं, मगर तब क्या हो जब प्यार सिर्फ एक दिखावा बन जाए, धोखा देने का जरिया बन जाए, फिर अंजाम शायद वही होता है, जो इस लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ किया..ब्रेकअप। 

इंस्टाग्राम पर एक ब्रेकअप लेटर वायरल हो रहा है। अंग्रेजी में लिखे इस ब्रेकअप लेटर में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की चालाकियों का जिक्र करते हुए दुखी मन से यह रिश्ता तोड़ने की बात लिखी है। मगर इस लेटर की जो सबसे मजेदार लाइन है, जिसकी वजह से यह वायरल हो रहा है- बड़ा भाई समझकर माफ कर देना। वहीं, एक प्रेमी ने गर्लफ्रेंड के लवलेटर पर डी-ग्रेड लिखकर गलतियां निकालीं और रेड पेन से मार्क कर वापस भेज दिया। 

ब्रेकअप लेटर के अंत में लिखा- पूर्व ब्वॉयफ्रेंड और वर्तमान में बड़ा भाई 
इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुआ या ब्रेकअप लेटर प्रेमी ने अंग्रेजी में लिखा है। सुजान नाम के इस प्रेमी की राइटिंग बेहद शानदार है और सोशल मीडिया पर इसकी भी काफी तारीफ हो रही है। लेटर में सुजान ने लिखा, मेरी प्रिय पूर्व गर्लफ्रेंड, 21वीं सदी में मेरे जैसे लड़कों की हिम्मत नहीं कि तुम्हारी जैसी चालाक लड़की से संबंध रखे। ऐसे में उसकी कोशिश होगी कि रिश्ता यहीं खत्म कर लें। अगर मुझसे कोई गलती हुई है तो अपना बड़ा भाई समझकर माफ कर देना। पूर्व ब्वॉयफ्रेंड और वर्तमान में बड़ा भाई- सुजान। नीचे लड़के ने हस्ताक्षर भी किया है। 

प्रेमी ने लवलेटर में गलतियां निकाली और वापस गर्लफ्रेंड को भेज दिया 
इसके अलावा, सोशल मीडिया पर एक और जो लेटर वायरल हो रहा है, उसमें ब्वॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के लिखे लेटर में गलतियां मार्क करके उसमें 100 में 61 नंबर दिए और लेटर को वापस भेज दिया। ब्वॉयफ्रेंड ने यह भी कहा कि इस लेटर को पढ़कर उसे बहुत बुरा लगा, क्योंकि इसमें भाषा की बहुत सारी गलतियां हैं। बहुत से यूजर्स ने प्रेमी को मास्टरसाब बताया और कहा, शायद वह अपने प्रोफेशन में बुरी तरह डूबा हुआ है और इससे बाहर नहीं निकल पा रहा। बेहतर होगा, लड़की ही उनसे इस रिलेशन से बाहर निकल ले। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

महिला ने बच्चे को दिया जन्म, लंबाई और वजन जानकर हर कोई है दंग  

PREV

Recommended Stories

आसमान से होगी रंगीन रोशनी की बरसात? नोट करें डेट और टाइम
MBBS छात्रा की शर्मनाक करतूत, जूनियर टीम से हारी तो किया कांड, वीडियो देख बोले लोग शर्म करो