
(तस्वीर सांकेतिक है)
ब्राजील . एक दुखी माता-पिता उस वक्त और भी ज्यादा हैरान रह गए, जब उन्होंने अपनी बच्ची का ताबूत (Coffin) खोला और उसमें उसकी लाश की बजाय अंडरवियर (Underwear) का एक बैग मिला। मामला ब्राजील (Brazil) का है। अंडरवियर देख माता-पिता डर गए। इस हफ्ते ब्राजील के सांता कैटरीना के तुर्वो शहर में इस घटना ने सभी को चौंका दिया। ताबूत में इमानुएल कोस्टा रोजा की बॉडी होनी चाहिए थी, लेकिन वहां कुछ और ही निकला।
काली पतलून और अंडरवियर रखा था
जन्म के बाद ही बच्ची की मौत हो गई थी। इसके बाद पूरी प्रक्रिया की गई। इसी दौरान एक वक्त ऐसा आया जब माता-पिता ने बच्ची को आखिरी बार देखने के लिए ताबूत खोला। लेकिन ताबूत के अंदर देखकर वह दंग रह गए। ताबूत में एक जोड़ी काली पतलून और अंडरवियर से भरा बैग था। इसके लिए हॉस्पिटल और अंतिम संस्कार गृह ने एक दूसरो को दोषी ठहराया। आरएसएन न्यूज पोर्टल के मुताबिक, हॉस्पिटल के सीओओ मिशेल कुन्हा ने कहा, शव की पहचान कर तैयार किया गया था।
ताबूत में कपड़ा कहां से पहुंचा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां पर अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी, वहीं पर ताबूत बदल गया। जब शव की जगह कपड़ा मिला तो पूरे मुर्दाघर में हड़कंप मच गया। फिर टैग की मदद से सही ताबूत की पहचान की गई। हॉस्पिटल ने कहा, हमें सोशल मीडिया और समाचारों के जरिए मुर्दाघर की गलती के बारे में पता चला। अंतिम संस्कार गृह से मानवीय त्रुटि हुई। उन्हें समझना चाहिए कि बच्ची का वजन 860 ग्राम (1.9 पाउंड) था, जो एक जोड़ी पतलून और अंडरवियर का वजन नहीं हो सकता है। कथित तौर पर वह कपड़े मुर्दाघर में मृत एक अन्य व्यक्ति के थे। इस गड़बड़ की वजह से दफन एक दिन के लिए टालना पड़ा। हालांकि सोशल मीडिया पर ये कहानी तेजी से वायरल होने लगी और लोगों ने मुर्दाघर से जुडे लोगोंं की जमकर आलोचना की।
ये भी पढ़ें
इस लड़की ने पिता की लाश के साथ सेक्सी पोज देकर खिंचवाई फोटो, लोग देने लगे गालियां, तब बताई असली वजह
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News