ब्राजील के बॉडीबिल्डर क्रिस्टियन एन्स की मौत हो गई। उनका जन्म एक किडनी के साथ हुआ था। उन्हें साल 2022 में पता चला कि उनकी किडनी खराब हो रही है। उन्हें इलाज के लिए 1 साल का इंतजार करना पड़ा। वो इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर थे।
वायरल डेस्क. ब्राजील के फेमस बॉडीबिल्डर और इंफ्लूएंसर की किडनी ट्रांसप्लांट से पहले मौत हो गई। दरअसल, उनका जन्म एक किडनी के साथ हुआ था। 34 साल के बॉडीबिल्डर क्रिस्टियन एन्स को साल 2022 में पता चला कि उनकी इकलौती किडनी खराब हो रही है। ट्रांसप्लांट की वेटिंग लिस्ट में शामिल होने के बाद उनकी मौत हो गई।
इलाज के लिए एक साल करना पड़ा इंतजार
बॉडीबिल्डर एन्स की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए एक साल तक इंतजार करना पड़ा। फिर उन्हें ट्रांसप्लांट की वेटिंग लिस्ट में रखा गया था। इस सूची में उनका नाम 70 वें नंबर पर था। 20 जनवरी को उनकी तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई। नई किडनी के इंतजार में उनकी मौत 5 फरवरी को हुई।
एक किडनी के साथ जन्में थे एन्स
एन्स की प्रेमिका ने बताया कि वह एक किडनी के साथ पैदा हुए थे। लेकिन इससे उन्हें कभी कोई समस्या नहीं हुई। वह किडनी खराब होने की बात किसी को बताना नहीं चाहते थे। उन्होंने इलाज के लिए भी मना कर दिया था। जब वह इलाज के लिए तैयार हुए तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
इंस्टाग्राम पर थे पॉपुलर
एन्स लोकल जिम में ट्रेनर का काम करते थे। वह जिम मेंबर्स में काफी पॉपुलर थे। इंस्टाग्राम पर उनके 42 हजार से अधिक फॉलोअर्स थे। यहां पर वह फिटनेस टिप्स देने के साथ अपनी रिप्ड बॉडी दिखाते थे। इसके अलावा उन्होंने मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया था। वो कई बॉडीबिल्डिंग कम्पटीशन में भी भाग ले चुके है।
यह भी पढ़ें…
महिला ने की स्विगी से शिकायत, डिलीवरी बॉय बोला- मेरे पास टाइम नहीं है, जो...
सुपर कार की रील बनाने के कोशिश में बाल-बाल बचे स्कूटी सवार, देखें Video