दुल्हन का चौधरी डांस, दंग रह गया दूल्हा ! 29 M लोगों ने देखा ये वीडियो

Published : Feb 02, 2025, 11:42 PM IST
bride dance video

सार

दुल्हन ने मामे खान के गाने पर किया धमाकेदार डांस, वीडियो हुआ वायरल। दूल्हे समेत सभी बाराती देखते रह गए। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लुटाया प्यार।

वायरल न्यूज । शादी में दूल्हा-दुल्हन पर सभी की निगाहें टिकी होती हैं। ऐसे में यदि वे डांस में शामिल हो जाएं तो दोस्तों और करीबियों की उत्साह चरम पर पहुंच जाता है। हाल ही में एक दुल्हन ने अपनी शादी में मामे खान के पॉप्युलर गाने चौधरी पर डांस कर दूल्हे सहित पूरी बारातियों को आश्चर्यचकित कर दिया। अब इस जोड़े (मीत और जिनल) ने इंस्टाग्राम पर इस डांस का वीडियो पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो गया, इसे 29 मिलियन से अधिक बार देखा गया है।

दुल्हन ने की जोरदार अंदाज में दूल्हे की आगवानी

वीडियो में, दुल्हन जीनल, ग्रीन लहंगा चोली पहनकर दूल्हे की आगवानी करती दिखती हैं। जैसे ही वह हिट सॉन्ग पर ठुमके लगाती हैं, एकबारगी तो दूल्हा आवाक रह जाता है। लेकिन जब पूरा माहौल म्यूजिकल हो जाता है तो दूल्हा भी अपनी होने वाली पत्नी के साथ थिरकने लगता है। वहीं इन दोनों को घेरकर खड़े लोग भी जोश में आ जाते हैं। वे मुस्कान देते हुए जमकर तालियां बजाते दिखे ।   

12 लाख तो No Income Tax, झूमकर नाचा इंटरनेट, इन मीम्स ने मचाया कोहराम

 

 

यूजर्स ने किए जोरदार कॉमेन्ट

वीडियो को 30 जनवरी को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे हाथों-हाथ लिया है। कई लोगों ने इसपर जोरदार कॉमेन्ट करते हुए कहा, इस जोड़े ने तो अपना दिन बना दिया । एक यूजर ने कमेंट किया, "ट्रू लव ऐसा ही दिखता है, उनके लिए बहुत हैप्पी हूं!" दूसरे ने कहा, “गजब केमेस्ट्री है दोनों के बीच....बेहद खूबसूरत पल है।” तीसरे शख्स ने लिखा "सो क्यूट, उनकी एनर्जी से इंटरनेट भी प्रभावित है, मैं इसे एंजॉय करना बंद नहीं कर सकता। एक नअन्य नेटजन्स ने कहा- ऐसे जोड़ा की लाइफ सेट है। 

TTE का रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल, देखें क्या हुआ!

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi के इवेंट में अजय देवगन और टाइगर की हूटिंग, इस वजह से नाराज हो गए दर्शक
छोटे भाई को बचाने लगाई जान की बाजी, वायरल वीडियो में दिखी 'दादा' की बिजली सी फुर्ती