
चेन्नई : भारत में शादी (wedding) में थोड़ी बहुत ऊंच-नीच तो आम बात है, लेकिन तमिलनाडु में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां पर मामूली सी बात लड़की ने शादी तोड़ दिया है। दरअसल, दूल्हे ने शादी समारोह में नाच के दौरान दुल्हन के भाई को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद लड़की नाराज हो जाती है और शादी ही तोड़ देती है। इतना ही नहीं नाराज दुल्हन तय तारीख पर दूसरी शादी रचाई लेती है। घटना तमिलनाडु के कुड्डालोर (Cuddalore) जिले में एन पनरुती की बताई जा रही है।
दुल्हे को रास नहीं आया कंधे पर हाथ रखना
टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, लड़की की शादी घर वालों की रजामंदी से तय हुई थी। सभी रस्में भी निभाई जा रही थीं। दोनों की शादी 20 जनवरी को थी।यह घटना तब घटी, जब दूल्हा और दुल्हन (bride and groom) स्टेज पर नाच रहे थे, इसी दौरान दुल्हन के चचेरे भाई (bride's cousin ) ने जोड़े का हाथ पकड़कर उनके साथ नाचने की कोशिश की।
इसके बाद दुल्हन के चचेरे भाई ने दुल्हे के कंधों पर हाथ रखकर नाचने लगा, तो यह दुल्हा भड़क गया और दुल्हन और उसके चचेरे भाई को धक्का दे देता है। वहीं परिवार वालों का कहना है कि स्टेज पर डांस करने की वजह से दुल्हे ने उसे सबसे सामने थप्पड़ जड़ देता है। मामले यहीं नहीं थमता है, लड़के का यह तरीका लड़की को पंसद नहीं आता है और वह शादी को रद्द करने का निर्णय ले लेती है। दिलचस्प यह है कि लड़की के माता-पिता भी उसके इस फैसले को मंजूरी दे देते है।
अगले दिन दुल्हन ने रचाई शादी
शादी टूटने के बाद लड़की को रिश्तेदारों में से एक उपयुक्त दूल्हा मिल जाता है। जिससे लड़की शादी (wedding) की तय तारीख और समय पर एक अलग स्थान पर शादी कर ली। गौरतलब है कि शादी 20 जनवरी को होनी थी और शादी से एक दिन पहले 19 जनवरी को रिसेप्शन हुआ था, घटना उसी दिन घटी थी।
इसे भी पढ़ें- Republic Day 2022 : रक्षा मंत्री ने NCC की झांकी का किया निरीक्षण, बोले- एनसीसी आपको बनाता है बेहतर इंसान
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता: 24 जनवरी को देश के बहादुर बच्चों से उनकी कहानियां जानेंगे PM मोदी
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News