लंदन की सड़कों पर हिंदी बोलकर नारियल पानी बेच रहा यह ब्रिटिश-VIDEO VIRAL

Published : May 21, 2025, 11:19 AM ISTUpdated : May 21, 2025, 01:01 PM IST
लंदन की सड़कों पर हिंदी बोलकर नारियल पानी बेच रहा यह ब्रिटिश-VIDEO VIRAL

सार

London Viral Video: लंदन की सड़कों पर एक ब्रिटिश युवक नारियल पानी बेचते और हिंदी में बात करते हुए वायरल हो रहा है। देखने वाले कह रहे हैं, मानो इंडिया ही आ गए! “ले लो, ओरिजिनल कच्चा नारियल पानी” की आवाज़ सुनकर लोग दंग रह गए।

लंदन: सड़कों पर नारियल पानी बेचने वाले एक ब्रिटिश युवक का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई क्लिप में उसे नारियल काटते और हिंदी में बात करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा था जैसे मैं इंडिया में हूँ। भारतीय सड़कों की तरह ही वो चाकू से नारियल काट रहा है और कार के पीछे एक खास सेटअप लगाकर नारियल पानी बेच रहा है। नारियल पानी बेचने के लिए वो हिंदी में ही लोगों को बुला रहा है। वो ज़ोर से कह रहा है "ले लो (ये लो)"। वो ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कहता है, "ओरिजिनल कच्चा नारियल पानी पीने आओ।" 

वीडियो की शुरुआत में वो एक आदमी को नारियल पानी देता है। और लोगों को बुलाने के लिए वो कहता है, "नारियल पानी पी लो"। वो नारियल का एक हिस्सा काटकर उसमें छेद करता है और ग्राहक को देता है। जिस तरह भारतीय दुकानदार अपनी एक खास लय में ग्राहकों को बुलाते हैं, उसी तरह ये ब्रिटिश युवक भी कह रहा है, "जल्दी जल्दी (जल्दी करो)", ये देखना भी वीडियो में काफी दिलचस्प है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो को 11 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। इसे 44,000 से ज़्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। कई लोगों ने मज़ाक में कहा कि अब तो अंग्रेज़ भी हिंदी सीख रहे हैं। एक और मज़ेदार कमेंट में किसी ने कहा कि इसे आधार कार्ड दे दो।

पिछले साल, कोलकाता के जालमुरी राइस के असली स्वाद को यूके में लाने वाले एक ब्रिटिश व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ था। सब्जियों, मुरमुरे और मसालों से बना जालमुरी राइस और चटनी कोलकाता का एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है। भारत के स्ट्रीट फूड ठेलों जैसी एक ठेलागाड़ी पर वो जालमुरी बेच रहा था। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

दूल्हे ने शादी में बेडरूम के लिए रखवाया ये 'आठवां वचन', शर्म से लाल हुई दुल्हन
ये है असली 'पापा की परी', खुशनुमा पल का ये वायरल वीडियो बना देगा दिन