ऐसे कौन Apple खाता है, वायरल वीडियो ने उड़ाए होश

प्रोफेशनल बाजीगर ब्रायन पांके ने सेब खाते हुए बाजीगरी का कारनामा दिखाकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। वायरल वीडियो में ब्रायन अपने दोनों हाथों से सेब उछालते हुए उन्हें बाइट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वायरल डेस्क, Bryan Pankey Apple juggling video viral million views। इंटरनेट पर अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। लोगों का इंटरेस्ट देखकर भी इंफ्लूएंसर भी नए- नए आइडिया लेकर आते हैं। पेशेवर बाजीगर ब्रायन पांके ( Professional juggler Brian Pankey) ने हाल ही में ऐसा करतब दिखाया कि लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं हुआ।

Apple के साथ दिखाई बाजीगरी

Latest Videos

ब्रायन पांके एक प्रोफेशनल जगलर हैं, लेकिन जगलिंग करते हुए दो एप्पल खाने का कारनामा एकदम नया है। इंस्टाग्राम पर हालिया वीडियो में उन्होंने ये बाजीगरी कर दिखाई है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्रायन अपने दोनों हाथों से सेव को उछाल रहे हैं, इस दौरान वे हर एप्पल की बाइट भी करते जा रहे हैं । ऐसा करते हुए भी दोनों सेव को लगभग आधा कर देते हैं। एक बारगी तो लगता नहीं कि वे कुछ ऐसा कर रहे हैं, लेकिन जब एप्पल का शेप घटने लगता है तब समझ आता है कि ब्रायन अपना कमा बखूबी कर रहे हैं।

70 मिलियन व्यू का दावा

brianpankeyofficial के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में ब्रायन पांके एक के बाद एक सेव उछाल रहे हैं। वे इस बाइट करते जाते हैं। उन्होंने इसे कैप्शन दिया- आप सभी को थैंक्स! मेरा बाजीगर तीन एप्पल की बाजीगरी करते हुए भी इन्हें बाइट करता है। ये वीडियो टिकटॉक पर 31 मिलियन व्यूज पार कर चुका है। मेरा टिकटॉक चैनल 6 महीने में 70 मिलियन कंबाइन व्यू भी हासिल कर चुका है।

 


पहले भी कर चुके ये कारनामा

इससे पहले भी  ब्रायन ये कमाल करके दिखा चुके हैं। उस दौरान भी ऐप्पल खाते उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था ।  यूजर्स ने उन्हें इतनी शानदार जगलिंग के लिए शुभकामनाएं दी हैं।  

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025