मां-बेटी की इस तस्वीर को देखकर चौंक जाते हैं लोग, हर कोई पूछता है आखिर ये कैसे संभव है?

Published : Dec 16, 2021, 03:50 PM IST
मां-बेटी की इस तस्वीर को देखकर चौंक जाते हैं लोग, हर कोई पूछता है आखिर ये कैसे संभव है?

सार

मां ने कहा कि उनके लिए ऑनलाइन डेटिंग आसान नहीं रही क्योंकि उसकी प्रोफाइल को कई लोगों ने फेक मानकर रिपोर्ट किया, जिससे प्रोफाइल को डिलीट तक करना पड़ा। 

कैलीफोर्निया (California). यहां एक मां और बेटी की जोड़ी ने लोगों ने आश्चर्य में डाल दिया है। 44 साल की जोलीन डियाज (Jolene Diaz) बिल्कुल अपनी 21 साल की बेटी मीलानी (Meilani) की तरह दिखती हैं। उनका दावा है कि उनके ऑनलाइन डेटिंग (Online Dating) प्रोफाइल डिलीट होते रहते हैं, क्योंकि लोग उनकी प्रोफाइल को फेक समझते हैं। वे मानते ही नही हैं कि दोनों दो लोग हैं। अपनी बेटी की तरह दिखने वाली मां का कहना है कि लोग सोचते हैं कि वह कैटफिश है। वे दावा करती हैं कि छोटे लड़के अक्सर उन्हें डेट के लिए पूछते हैं। 

कई बार डिलीट हुआ अकाउंट
मां ने कहा कि उनके लिए ऑनलाइन डेटिंग आसान नहीं रही क्योंकि उसकी प्रोफाइल को कई लोगों ने फेक मानकर रिपोर्ट किया, जिससे प्रोफाइल को डिलीट तक करना पड़ा। मां ने कहा कि हंसी आती है जब लोग कहते हैं कि ये एक नकली अकाउंट है। मैं अपने इंस्टाग्राम को अपनी प्रोफाइल से लिंक कर सकती थी, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया, क्योंकि मुझे लगता है कि मेरा सोशल मीडिया उस व्यक्ति को नहीं दिखाता है जो मैं हूं। 

जोलीन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 565000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनका कहना है कि वह कम उम्र के पुरुषों से मिलने वाले ऑफर्स के मामले में कम नहीं हैं। उन्होंने कहा, मुझे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर युवा मैसेज करते हैं। अधिकांश मैसेज बहुत विनम्र हैं। जब कम उम्र के पुरुष मुझसे डेट पर जाने के लिए कहते हैं, तो मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लगता है। जोलीन उन लड़कों की तारीफ करती है जो उससे बात करने की हिम्मत रखते हैं। जोलीन कहती हैं कि मुझे लगता है कि कुछ युवा इस बारे में कुछ और कल्पना करते हैं कि यह किसी बड़े व्यक्ति के साथ डेटिंग करने जैसा होगा।    

ये भी पढ़ें -
Miss Universe 2021: भारत की Harnaaz Sandhu बनी मिस यूनिवर्स, 21 साल बाद देश आया ताज

Miss Universe 2021: हरनाज संधू के पास हैं ये डिग्रियां, जानें कैसे चुनी जाती हैं मिस यूनिवर्स

मेहंदी सेरेमनी में Ankita Lokhande को गोद में उठाकर नाचे विक्की, टूटे पैर में भी एक्ट्रेस ने किया जमकर डांस

हाथों में मेहंदी लगा Katrina Kaif ने लगाए ठुमके, Vicky Kaushal भी दुल्हनिया संग दिखे मस्ती के मूड में

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH