हैदराबाद में 24 साल के पुलिस कॉन्स्टेबल की जिम में अचानक मौत, CCTV में कैद हुई घटना

वॉर्मअप सेशन के दौरान कॉन्स्टेबल ने तेजी से पुशअप लगाए, इसके बाद उठकर दूसरी एक्सरसाइज करने लगा। तभी अचानक वह जमीन पर गिर पड़ा।

Piyush Singh Rajput | Published : Feb 24, 2023 8:51 AM IST

वायरल डेस्क. कोरोना के बाद से हार्ट अटैक और जिम में होने वाली मौतों के मामले काफी बढ़ चुके हैं। आए दिन एक न एक ऐसी घटना सुनने मिल ही जाती है। ताजा मामला हैदराबाद का है, जहां 24 साल के पुलिस कॉन्स्टेबल की जिम में अचानक मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

कैमरे में कैद हुई मौत

Latest Videos

बता दें कि हैदराबाद के मर्रेदपल्ली पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल अपने घर के पास जिम में एक्सरसाइज कर रहा था। वॉर्मअप सेशन के दौरान कॉन्स्टेबल ने तेजी से पुशअप लगाए, इसके बाद उठकर दूसरी एक्सरसाइज करने लगा। तभी अचानक वह जमीन पर गिर पड़ा। जिम में मौजूद बाकी लोग कुछ समझ पाते इसके पहले ही उसकी मौत हो गई। जिम स्टाफ व बाकी लोग तुरंत उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे पर डॉक्टर्स ने उसे ब्रॉट डेड घोषित कर दिया।

 

 

क्यों हो रही जिम में इतनी मौतें ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शख्स की मौत भी हार्ट अटैक से हुई है। एक्सपर्ट्स की मानें तो कोविड के बाद से लोगों के शरीर में कई तरह के बदलाव हुए हैं। वहीं बदलती लाइफ स्टाइल, स्मोकिंग, खून गाढ़ा होना हार्ट अटैक के प्रमुख कारण हैं। कई जिम जाने वाले नौजवान स्मोकिंग भी करते हैं, जिससे उन्हें हार्ट अटैक आने का खतरा कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है। वहीं डॉक्टर्स सलाह देते हैं कि समय-समय पर हमें कोलेस्ट्रॉल व ट्रायग्लिसराइड लेवल्स की जांच करानी चाहिए, जिससे हार्ट अटैक से बचा जा सकता है।

 

 

यह भी पढ़ें : बच्चों-महिलाओं पर बीच सड़क पर तानी बंदूक, फिर बदमाश के साथ अचानक हुई ये घटना

अन्य ट्रेंडिंग व वायरल आर्टिकल्स यहां पढ़ें …

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।