
Chatgpt User Guide: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है कि लोग सोचने लगे हैं कि ये जल्द ही इंसानों की नौकरियां छीन लेगा। इसको लेकर चिंताएं भी बढ़ रही हैं। लेकिन क्या AI सचमुच इंसानों की जगह ले पाएगा? क्या ऐसा वाकई होगा? असल में, AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की कुछ सीमाएं हैं, ये बात कई बार साबित हो चुकी है। AI की इसी सीमा को दिखाता एक और वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है। इस मजेदार वीडियो में एक यूजर ChatGPT को 10 लाख तक गिनने के लिए कहता है, और ChatGPT तरह-तरह के बहाने बनाकर बचने की कोशिश करता है।
ये भी पढ़ें- Apple से पहले Samsung का वार, आईफोन 17 से पहले ये दमदार फोन लॉन्चिंग को तैयार!
इस वायरल वीडियो क्लिप में, एक यूजर ChatGPT लाइव के साथ बातचीत करता दिख रहा है। जब चैटबॉट को गिनती शुरू करने के लिए कहा गया, तो उसने तुरंत बहाने बनाने शुरू कर दिए। ChatGPT ने कहा कि 10 लाख तक गिनने में कई दिन लग जाएंगे और इससे कोई खास फायदा भी नहीं होगा। यूजर ने जवाब दिया कि वो बेरोजगार है और उसके पास खूब समय है। फिर भी, ChatGPT ने गिनने से इनका किया और कहा कि ये काम उसके लिए बेकार है। आखिर में, यूजर ने कहा कि उसने पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लिया है, लेकिन ChatGPT ने फिर भी यही रटा कि ये काम मुमकिन या प्रैक्टिकल नहीं है।
ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर फेक आईडी की रिपोर्ट कैसे करें? जानें स्टेप बाय स्टेप गाइड
बात बढ़ने पर, गुस्साए यूजर ने AI चैटबॉट पर चिल्लाना शुरू कर दिया। लेकिन ChatGPT फिर भी गिनने को तैयार नहीं हुआ। इसके बजाय, उसने यूजर से कहा कि वो कोई और मदद ढूंढे। आखिरकार, यूजर ने कहा कि उसने एक कत्ल किया है। उसने ChatGPT को बताया कि उसने किसी को मार डाला है। इस पर, चैटबॉट ने कहा कि वो ऐसी बातों में नहीं पड़ सकता और उसे अपने सुरक्षा नियमों की याद दिलाई। साथ ही, उसने फिर से किसी और तरह की मदद की पेशकश की। बार-बार अपनी बात न मानने पर यूजर ने गालियां देना शुरू कर दिया और वीडियो यहीं खत्म हो जाता है।