Fastag स्कैनिंग का हो रहा खेल, जुगाड़ से निकाल ली जा रही रकम! IAS ने शेयर किया वायरल वीडियो बाद में हटा लिया

फास्टटैग से जुड़े घपले और इसकी स्कैनिंग को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अफसर अवनीश शरण ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने इसे हटा लिया। 

नई दिल्ली। भारत में जब से फास्टटैग सिस्टम लागू हुआ है, तब से टोल नाकों पर वाहनों की भीड़ कम हो गई है। साथ ही, मारपीट की घटनाएं भी अब पहले की तरह नहीं सुनाई या दिखाई देती, मगर कुछ लोगों ने इसमें भी अकल लगा ली और भ्रष्टाचार करना शुरू दिया। कुछ लोग इस खेल से हर महीने हजारों-लाखों रुपए का चूना सरकार को लगा रहे हैं। 

इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे फास्टटैग से जुड़े स्कैम से जोड़कर बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का हाथ में घड़ी पहने हुए आता है। एक कार, जिसके शीशे पर फास्टटैग लगा है, उसे साफ करता है। इस बीच वह काार के शीशे पर लगे फास्टटैग को इस खास घड़ी के स्कैनर से स्कैन कर लेता है। 

Latest Videos

 

 

वायरल हुआ तो आईएएस अफसर ने भी पोस्ट किया वीडियो 
वायरल वीडियो में यह भी दावा किया जाता है कि घड़ी में लगे स्कैनर की मदद से वह लड़का उस कार के शीशे पर लगे फास्टटैग के अकाउंट में जमा राशि को भी निकाल लेता है। यह वीडियो वायरल हुआ, तो छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, क्या ये सही है? हालांकि, बाद में जांच में सामने आया कि यह वीडियो सही नहीं है और पहले से इसकी स्क्रिप्ट तैयार थी। इसके बाद आईएएस अधिकारी ने भी वीडियो हटा लिया। 

दो युवकों ने बनाया था वीडियो, जांच में निकला प्लांड
दावा किया जा रहा है कि दो युवक कार से कहीं जा रहे थे। तभी रास्ते में एक जगह कार रूकती है। एक लड़का वहां आता है। कार का शीशा साफ करता है, मगर पैसे लिए बिना वहां से चला जाता है। कार से एक युवक शक होने पर लड़के का पीछा करता है, मगर वह फिर नहीं मिलता। इसके बाद दोनों युवक वीडियो में इसे फास्टटैग घोटाले (Fastag Scam) से जुड़ा मामला बताते हैं। हालांकि, बाद में यह वीडियो भी डिलीट कर दिया जाता है। ऐसे में में जब इस वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि यह पहले से प्लांड वीडियो था। 

 

 

एनईटीसी ने भी दिया जवाब- फास्टैग पूरी तरह सुरक्षित 
वीडियो वायरल होने के बाद फास्टैग की तरफ से इस पर जवाब दिया गया। सोशल मीडिया पर अपने ट्विटर अकाउंट से रिप्लाई करते हुए बताया गया कि फास्टैग लेनदेन केवल  रजिस्टर्ड व्यापारी, जिनमें टोल और पार्किंग प्लाजा ऑपरेटर शामिल हैं, ही कर सकते हैं। यह केवल संबंधित लोकेशन से एनपीसीआई की ओर से ऑनबोर्ड है। कोई भी अनाधिकृत यंत्र से एनईटीसी फास्टैग पर वित्तीय लेन या देन नहीं कर सकता। फास्टैग पूरी तरह सुरक्षित है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज 

लड़की बनने को हर रकम अदा करने को तैयार, सेक्स चेंज कराकर घर पहुंचा, तो गांव वाले कपड़े उतारने लगे

मां-बेटी की जोड़ी ऑनलाइन पोस्ट करती है ऐसा कंटेट 5 मिनट के मिलते है एक लाख रुपए 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'