एक दंपती ने गोद लिए अपने बच्चे को 5 साल तक बॉक्स में बंधक बनाकर रखा। यह मामला कोर्ट पहुंच चुका है और मामले की सुनवाई जारी है। बच्चे को सिर्फ एक बॉल्टी दी हुई थी, जिसे वह टायलेट की तरह इस्तेमाल करता था। उसकी निगरानी के लिए गैराज में कैमरा लगवाया हुआ था। बॉक्स में गद्दा रखा था, जिस पर वह सोता था।
नई दिल्ली।
बच्चों को माता-पिता कितना प्रेम करते हैं, यह बताने की जरूरत नहीं होती। हालांकि, जिन दंपती के बच्चे किसी वजह से नहीं होते, वे गोद लेते हैं और उन्हीं पर अपनी ममता तथा प्यार लुटाते हैं। लेकिन आपने कभी यह देखा या सुना है कि कोई मां-बाप अपने बच्चे को प्रताड़ित करे उसे बंधक बनाकर रखे। अब यह मामला कोर्ट पहुंच चुका है और मामले की सुनवाई जारी है। दंपती अब जेल से बेल पर बाहर हैं। मगर अब उन्हें बच्चे से किसी भी तरह का संपर्क रखने की मनाही है।
ऐसा ही एक मामला अमरीका के फ्लोरिडा में सामने आया है। यहां एक दंपती ने गोद लिए अपने बच्चे को 5 साल तक बॉक्स में बंधक बनाकर रखा। यह क्रूर माता-पिता हैं ट्रेसी और टिमोथी फेरिटर। इन्होंने वर्ष 2017 में एक बच्चे को गोद लिया। इस बच्चे की उम्र अब 13 वर्ष हो चुकी है। इस दंपती पर आरोप है कि इन दोनों ने गोद लिए बच्चे को पांच साल तक गैराज के में एक बॉक्स में कैद रखा।
ये दोनों क्रूर मां-बाप अपने बच्चे को रोज 18 घंटे तक कैद रखते थे और सिर्फ स्कूल जाने के लिए बाहर निकालते थे। इस मां-बाप ने बच्चे को सिर्फ एक बॉल्टी दी हुई थी, जिसे वह टायलेट की तरह इस्तेमाल करता था। उसकी निगरानी के लिए गैराज में कैमरा लगवाया हुआ था। बॉक्स में गद्दा रखा था, जिस पर वह सोता था। स्कूल से आने के बाद उसे उसी बॉक्स में डाल दिया जाता था।
मामला एक दिन तब सामने आया, जब यह बच्चा स्कूल से भाग गया। तब ट्रेसी ने उसके गायब होने की रिपोर्ट पुलिस को दी। पुलिस जांच के लिए पहुंची तो उन्होंने बच्चे के रहने वाली जगह को देखा। इसके बाद बच्चा भी पुलिस स्टेशन पहुंच गया और खुद को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस के मुताबिक, बच्चे का कहना था कि उसे कोई प्यार नहीं करता। घर में कैद करके रखा जाता है। ऐसे में अच्छा है कि वह घर के बजाय पुलिस की कैद में रहे। इसके बाद पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर लिया। मामला अब कोर्ट में है। अब इस दंपती के वकील का दावा है कि बच्चे को रिएक्टिव अटैचमेंट डिसऑर्डर नाम की बीमारी है। इसी वजह से उसे बंद करके रखा गया था।