बेटी की जन्मदिन की पार्टी की तैयारी में व्यस्त मां ने अपने बेटे को खो दिया। मां पांच साल के बच्चे को कार में भूल गई। करीब चार घंटे बाद उसे याद आया, मगर तब तक बच्चे की दर्दनाक मौत हो चुकी थी।
नई दिल्ली। एक मां की लापरवाही के कारण उसके बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। इस मां पर पार्टी का ऐसा खुमार छाया हुआ था कि वह बच्चे को कार से उतारना ही भूल गई। मां की इस गलती की वजह से बच्चा लगभग चार घंटे तक कार में ही पड़ा रहा और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि बच्चे की मौत कार में गर्मी की वजह से हुई है। यह मां अपनी 8 साल की बेटी की बर्थडे पार्टी में व्यस्त थी। खरीदारी के लिए वह बाजार गई थी और जब वहां से आई, तब सब कुछ उतारने के बाद अंदर चली गई। मगर उसे इस बात का ध्यान नहीं रहा कि पांच साल के बेटे को भी कार से उतारना है। करीब चार घंटे बाद जब उसका काम खत्म हुआ, तब बेटे का ध्यान आया।
मां की लापरवाही की वजह से बेटे को गंवानी पड़ी जान
मां को लगा बेटा कमरे में सोया है। जब वह उसे वहां देखने गई, तो नहीं मिला। इसके बाद याद आया कि कार से उसे उतारना भूल गई। तेजी से कार की ओर दौड़ी वहां बाहर से देखा तो बेटा पिछली सीट पर बेसुध पड़ा था। यह मां की लापरवाही थी कि बेटे को अपनी जान गंवानी पड़ी। पुलिस के अनुसार, महिला ने उसे बताया कि बेटे को मालूम थ कि सीट बेल्ट कैसे खोलना है और वह खुद से कार से उतर भी जाता था।
किराए पर ली थी कार, इसलिए बच्चा शायद इसके सेफ्टी फीचर नहीं समझ पाया
इस लापरवाह मां ने पुलिस को अपने दिए बयान में बताया कि बेटा पहले भी खुद से कार से उतर जाता था, इसलिए मुझे लगा कि वह उतर गया होगा। पार्टी की तैयारी में व्यस्त होने की वजह से मैं उस पर ध्यान नहीं दे सकी। पुलिस के अनुसार, यह कार किराए पर ली गई थी, इसलिए बच्चा इसके सेफ्टी लॉक को शायद समझ नहीं पाया और उसे खोल नहीं सका। पुलिस अभी जांच कर रही है कि इस मामले में मां को आरोपी बनाया जाए या नहीं।
मां-बेटी की जोड़ी ऑनलाइन पोस्ट करती है ऐसा कंटेट 5 मिनट के मिलते है एक लाख रुपए
ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज