चीन ने 90 दिन के लिए अंतरिक्ष यात्रा पर भेजे 3 एस्ट्रोनॉट्स, वहां पहुंचने पर हुआ लाइव टेलीकास्ट

जिउक्वान लॉन्चिंग केंद्र के डायरेक्टर झांग झिफेन ने कहा, बीजिंग एयरोस्पेस कंट्रोल सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉन्ग मार्च-2 एफ रॉकेट ने शेनझोउ-12 अंतरिक्ष यान को पूर्व निर्धारित कक्षा में भेज दिया है।

जिउक्वान. चीन ने अपने नए अंतरिक्ष स्टेशन के लिए पहले तीन एस्ट्रोनॉट्स को रवाना किया। ये बीजिंग को एक प्रमुख अंतरिक्ष शक्ति के रूप में स्थापित करने में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। तियांगोंग स्टेशन के लिए लॉन्ग मार्च -2 एफ रॉकेट के जरिए तीनों को लॉन्च किया गया। ये एस्ट्रोनॉट्स यहां तीन महीने बिताएंगे और स्टेट टीवी पर प्रसारण किया जाएगा।

अंतरिक्ष यान के अंदर से दिखा लाइव  वीडियो
उत्तर पश्चिमी चीन के गोबी रेगिस्तान में जिउक्वान लॉन्च सेंटर से सुबह 9:22 बजे (0122 GMT) लिफ्ट-ऑफ हुआ। लगभग 10 मिनट के बाद यह कक्षा में पहुंच गया और अंतरिक्ष यान रॉकेट से अलग हो गया। स्टेट ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी ने अंतरिक्ष यान के अंदर से एक लाइव वीडियो दिखाया, जिसमें तीनों अंतरिक्ष यात्री अपना हेलमेट निकाल रहे थे।

Latest Videos

 


 
 

मिशन के कमांडर हैं नी हैशेंग
जिउक्वान लॉन्चिंग केंद्र के डायरेक्टर झांग झिफेन ने कहा, बीजिंग एयरोस्पेस कंट्रोल सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉन्ग मार्च-2 एफ रॉकेट ने शेनझोउ-12 अंतरिक्ष यान को पूर्व निर्धारित कक्षा में भेज दिया है।
  
मिशन के कमांडर नी हैशेंग हैं, जो पहले ही दो अंतरिक्ष मिशनों में भाग ले चुके हैं। दो अन्य भी सेना के सदस्य हैं। यह लगभग पांच सालों में चीन का पहला क्रू मिशन है।

क्या करेंगे एस्ट्रोनॉट्स?
एस्ट्रोनॉट्स अगले तीन महीने तक स्पेस में रहेंगे और चीनी स्पेस स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा करेंगे। इसके अलावा वे वैज्ञानिक गतिविधियों को भी देखेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
पहली बार देखें साधुओं का भयानक डांस, महाकुंभ 2025 में बाबाओं की जोरदार एंट्री
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI