कंपनी ने रखे करोड़ों, 15 मिनट में जितना गिनो उतना तुम्हारा-Watch Video

Published : Jan 29, 2025, 05:13 PM IST
कंपनी ने रखे करोड़ों, 15 मिनट में जितना गिनो उतना तुम्हारा-Watch Video

सार

चीन की हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 11 मिलियन डॉलर बोनस दिया। 15 मिनट में जितना गिन सकते हैं, उतना पैसा ले जा सकते हैं, ऐसा कंपनी का वादा था।

चीन के सोशल मीडिया पर पिछले दिनों एक असाधारण वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में सैकड़ों लोग एक कमरे में भरे हुए हैं और एक लंबी मेज पर ढेर सारा पैसा रखा हुआ है। वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा था कि कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारियों को बोनस देने के लिए यह पैसा रखा है। यह असाधारण वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर गया। यह घटना चीन की है।

चीन की हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए यह अनोखा बोनस कार्यक्रम आयोजित किया था। क्रेन कंपनी मैनेजमेंट ने इसके लिए मेज पर 11 मिलियन डॉलर, यानी लगभग 95 करोड़ रुपये रखे! इतना ही नहीं, कंपनी ने अपने कर्मचारियों से कहा, '15 मिनट में जितना गिन सकते हो, उतना ले जाओ!' हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी ने यह वीडियो चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ड्युइन, वाइबो और इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसके बाद यह वायरल हो गया।

 

 

वीडियो में सैकड़ों लोगों के बीच मेज के पास कुछ लोग नोट गिनते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक कर्मचारी ने 15 मिनट में 1,00,000 युआन (11,93,519 लाख रुपये) मूल्य के नोट गिने। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में लिखा था, 'हेनान कंपनी ने सालाना बोनस के रूप में करोड़ों रुपये रखे, कर्मचारी जितना गिन सकते हैं उतना कैश बोनस के रूप में घर ले जा सकते हैं।' वीडियो के वायरल होने के बाद कई मजेदार कमेंट्स भी आए। एक दर्शक ने लिखा, 'मेरी कंपनी भी ऐसी ही है। लेकिन मेरी कंपनी पैसे की जगह वर्क लोड देती है।' एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, 'मुझे भी ऐसे ही पेपर वर्क में दिलचस्पी है। लेकिन मेरी कंपनी के दूसरे प्लान हैं।' रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 में भी हेनान माइनिंग कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बोनस के तौर पर एक बड़ी रकम दी थी।

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें