25 साल के डिलीवरी बॉय ने 5 साल में बचाए 1.42 करोड़ रुपए-जानें आखिर कैसे...

Published : Dec 20, 2025, 11:44 AM IST
Delivery boy

सार

चीन के 25 वर्षीय डिलीवरी बॉय झांग शुएकियांग ने 5 साल में कड़ी मेहनत से 1.42 करोड़ रुपये बचाए। वह रोज़ 13 घंटे काम कर और सादा जीवन जीकर यह बचत करने में सफल रहे। अब वह इस पैसे से होटल शुरू करने की योजना बना रहे हैं।

बीजिंग: कोई भी काम करें, लगन से करना चाहिए। लगन से काम करने पर सफलता खुद आपके पास आती है। खाना, कपड़े और दूसरी चीजें एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने वाले स्टाफ की सैलरी कम होती है, ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं। लेकिन इसी फील्ड में अच्छी जिंदगी बनाने वालों की कहानियां भी हमें मिलती हैं। अब एक डिलीवरी बॉय ने 12 मिलियन युआन (US$160,000) यानी 1.42 करोड़ रुपये बचाए हैं।

पिछले कुछ दिनों से चीन के सोशल मीडिया पर 25 साल के झांग शुएकियांग (Zhang Xueqiang) छाए हुए हैं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (South China Morning Post) की रिपोर्ट के मुताबिक, झांग ने पांच साल में पूरे 1.42 करोड़ रुपये बचाए हैं। इस बारे में झांग ने खुद अपने सोशल मीडिया पर लिखा है। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद कई न्यूज एजेंसियों ने झांग शुएकियांग का इंटरव्यू लिया है। झांग शुएकियांग पहले फुजियान प्रांत के झांगझोउ शहर में एक दोस्त के साथ नाश्ते की दुकान चलाते थे। इस बिजनेस में नुकसान होने पर उन पर 50,000 युआन (US$7,000) का कर्ज हो गया था। 2020 में, वह फुजियान छोड़कर काम की तलाश में शंघाई आए और डिलीवरी बॉय का काम शुरू किया।

झांग शुएकियांग ने क्या कहा?

मैंने पांच साल में कड़ी मेहनत करके और बहुत सादा जीवन अपनाकर 1.42 करोड़ रुपये बचाए हैं। मैं दिन में 13 घंटे और हफ्ते के सातों दिन काम करता हूं। मेरा काम सुबह 10:30 बजे शुरू होता है और रात 1 बजे खत्म होता है। मेरे रोजमर्रा की जरूरतों के अलावा कोई और खर्च नहीं है। खाने और सोने के अलावा, मैं अपना सारा समय काम को देता हूं, ऐसा झांग शुएकियांग ने एक इंटरव्यू में बताया।

झांग शुएकियांग हर महीने लगभग 300 ऑर्डर लेते और पूरे करते हैं। एक ऑर्डर पहुंचाने में उन्हें ज्यादा से ज्यादा 25 मिनट लगते हैं। झांग शुएकियांग के साथ काम करने वाले लोग उन्हें 'ऑर्डर किंग' और 'ग्रेट गॉड' के नाम से बुलाते हैं। पिछले 5 सालों में झांग शुएकियांग ने सिर्फ त्योहार (चाइनीज स्प्रिंग फेस्टिवल) के मौके पर ही कुछ छुट्टियां ली हैं।

रोज़ 8.5 घंटे की नींद

नवंबर के आखिर में उन्होंने पोस्ट किया था कि 5 साल काम करके उन्होंने 1.4 मिलियन युआन बचाए हैं। कर्ज चुकाने और रोज के खर्चे निकालने के बाद मैं इतने पैसे बचाने में कामयाब रहा। रिपोर्ट के मुताबिक, रोज़ 8.5 घंटे सोने वाले झांग ने 5 साल में 3,24,000 किलोमीटर का सफर तय किया है। झांग समय बर्बाद करने वाले इंसान नहीं हैं, वह फूड डिलीवरी का काम पूरी लगन से करते हैं। झांग हमेशा ऑर्डर लेकर जाते ही रहते हैं, ऐसा शंघाई के मिनहांग जिले के डिलीवरी सेंटर के डायरेक्टर यान ने कहा है। झांग बहुत मेहनती इंसान हैं और हमारे स्टाफ के लिए एक प्रेरणा हैं।

झांग ने भविष्य का सपना किया शेयर

SCMP की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अपना सपना साझा करते हुए कहा, ‘मैंने अपनी कहानी ऑनलाइन शेयर की थी। लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि लोगों से इतनी तारीफ मिलेगी। मुझे अपनी मेहनत पर गर्व है। कड़ी मेहनत की वजह से ही मैं इतने पैसे बचा पाया। अगले साल 8 लाख युआन का निवेश करके दो होटल शुरू करने की योजना है।’

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

Viral Video: बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली,कार्रवाई कब?