सूअरों का खाना खाकर पैसे बचाने वाली इन्फ्लुएंसर

चीन की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पैसे बचाने के लिए सूअरों का खाना खाती है! जानिए, क्यों हो रही है चर्चा।

rohan salodkar | Published : Nov 7, 2024 6:39 AM IST

पैसे बचाने के लिए लोग तरह-तरह के जुगाड़ करते हैं, लेकिन इस चीनी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जैसा कोई देखा है? पैसा बचाने के लिए ये युवती सूअरों का खाना खाती है। कोंग युफेंग नाम की यह युवती चीन की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। ऑनलाइन, उन्हें किंग कॉन्ग लियूक के नाम से जाना जाता है। उनका कहना है कि सूअरों का खाना खरीदने के लिए रोजाना 3 युआन (35 रुपये) काफी हैं, जो बाहर का खाना खाने से काफी सस्ता है।

हैंडीक्राफ्ट इन्फ्लुएंसर युफेंग के डुईन पर 2.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने सिचुआन फाइन आर्ट्स इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन भी किया है। सूअरों का खाना खाने की बात सामने आने पर उन्हें लेकर काफी चर्चा हुई। कुछ ने उनका समर्थन किया तो कुछ ने आलोचना भी की। आलोचकों का कहना है कि सूअरों का खाना इंसानों के लिए नुकसानदेह है और इससे पोषण की कमी हो सकती है।

Latest Videos

कोंग ने 100 युआन (1,180.49 रुपये) में एक बैग सूअरों का खाना खरीदा। उन्होंने बताया कि इसे खोलने पर दूध जैसी ओट्स की खुशबू आ रही थी। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, युवती ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में बताया कि सूअरों के खाने में सोयाबीन, मूंगफली, तिल, मक्का जैसी चीजें शामिल हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
US Election 2024: Donald Trump और Kamala Harris में हुआ टाई तो कौन बनेगा राष्ट्रपति?
US Election Result: Donald Trump के चुनाव जीतने पर और क्या बोले PM Modi ? । Kamala Harris
छठ पर्व पर महिलाएं क्यों लगाती हैं नाक से लेकर मांग तक सिंदूर, खास है वजह । Chhath Puja 2024
सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश