
Cockroach Coffee: हम सबने कई तरह की कॉफी देखी और पी होगी. इनमें कुछ महंगी और कुछ बहुत अलग तरह की होती हैं. लेकिन, आजकल चीन के एक म्यूजियम में मिलने वाली एक खास कॉफी चर्चा में है. ये है कॉकरोच कॉफी. बीजिंग के एक म्यूजियम में यह अनोखी कॉफी मिलती है. इसमें कॉफी के ऊपर कॉकरोच छिड़के जाते हैं. साथ ही, कुछ खास तरह के सूखे कीड़ों को पीसकर भी कॉफी में मिलाया जाता है. इसे पीने वाले बताते हैं कि कॉफी का स्वाद हल्का खट्टा है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कॉकरोच कॉफी के एक कप की कीमत 45 युआन (करीब 537 रुपये) है. हालांकि, रिपोर्ट में इस कीट म्यूजियम का नाम नहीं बताया गया है. एक कर्मचारी ने बताया कि यह कॉफी पहली बार जून के आखिर में शुरू की गई थी और हाल ही में इंटरनेट पर ट्रेंड बन गई. कर्मचारी ने आगे कहा, 'यह कीड़ों के बारे में एक म्यूजियम है, इसलिए हमें लगा कि इससे जुड़ी एक कॉफी बनाना एक अच्छा आइडिया होगा. इसीलिए हमने यह अनोखी कॉफी बनाई.'
इस म्यूजियम ने पहले भी इस तरह के अनोखे ड्रिंक्स लॉन्च किए हैं. इनमें चींटियों वाले ड्रिंक्स और कुछ खास पौधों से बने ड्रिंक्स भी शामिल थे. चींटियों वाला ड्रिंक हैलोवीन स्पेशल था. कर्मचारी ने बताया कि ये सभी चीजें पारंपरिक चीनी दवा की दुकान से खरीदी जाती हैं. इसलिए, कर्मचारी का दावा है कि सेहत को लेकर कोई खतरा नहीं है. पारंपरिक चीनी चिकित्सा के अनुसार, माना जाता है कि कॉकरोच का पाउडर ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है. वहीं, इसमें मिलाए जाने वाले कीड़े इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं, ऐसा विश्वास है.
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News