सांप का फन मुंह में भरकर स्टंट कर रहा था युवक, बन गया मौत का VIDEO

Published : Sep 07, 2024, 07:26 PM ISTUpdated : Sep 07, 2024, 07:31 PM IST
snake rescue

सार

तेलंगाना में एक युवक ने रील बनाने के लिए अपने मुंह में जिंदा कोबरा सांप को दबा लिया, जिसके बाद सांप ने उसे डस लिया और उसकी मौत हो गई। युवक ने पहले कोबरा को रेस्क्यू किया था लेकिन जंगल में छोड़ने की बजाय उससे करतब दिखाने लगा।

वायरल न्यूज, cobra bites man during stunt for reel dies । युवाओं पर रील बनाने का जुनून इस कदर सवार है कि वे अपनी जान की बाजी लगाने से भी नहीं चूकते । सोशल मीडिया पर एक बेहद खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें एक युवक अपने मुंह में जिंदा कोबरा सांप को दबाए नजर आ रहा है। लगभग पांच फीट लंबा स्नेक दर्द से छटपट रहा है, वहीं युवक बहुत ही बेफिक्री से उसे चबाता जा रहा है। लेकिन ऐसे हालातों में कब दांव पलट जाए कोई नहीं जानता ।

कोबरा सांप को किया रेस्क्यू, फिर अपनी गलती से गवां दी जान

@ChotaNewsTelugu एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें हैरतअंगेज नजारा देखने को मिल रहा है। एक 20- 21 साल का युवक मौत के साथ खिलवाड़ करता नजर आ रहा है। तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के देसाईपेट गांव में डबल बेडरूम हाउस कॉम्प्लेक्स में 6 फीट लंबा कोबरा घुस गया था। इसके बाद शिवा नाम के इस युवक ( वीडियो में नजर आ रहा युवक ) ने उसे रेस्क्यू कर लिया था। 
युवक को कायदे से इस सांप को जंगल में छोड़ देना चाहिए था, लेकिन वो तो फिल्मी स्टाइल में इस कोबरा को मुंह मे दबाकर करतब दिखाने लगा। वो कभी हाथों से अपने बालों को संवारता तो कभी सिर हिलाकर स्टाइल से मुस्कुराता। लेकिन इस दौरान जैसे ही सांप को मौका मिला, उसने इस युवक को डस लिया। कहते हैं कोबरा का डला पानी नहीं मांगता, कुछ ऐसा ही शिवा के साथ भी हुआ। जानकारी के मुताबिक बॉडी में जहर फैल जाने की वजह से उसकी मौत हो गई है।

 


NOTE- खबर वायरल वीडियो परर बेस्ड है, इसके स्थान, पहचान और युवक की मौत की एशियानेट पुष्टि नहीं करता है।   

ये भी पढ़ें - 

Ganesh Chaturthi: बच्चे ने बनाई इतने खूबसूरत गणपति,Viral Video पर हार जाएंगे दिल

PREV

Recommended Stories

क्या आपने देखा Dhurandhar के गाने पर Nick Jonas का धांसू डांस, रणवीर का आया रिएक्शन
भारत में ट्रैफिक देख विदेशियों को सूझी करामात, वायरल वीडियो में देखें कैसे सिखाया सबक