जिस Coldplay के कॉन्सर्ट में शामिल हुए शाहरुख खान, जसप्रीत बुमरा,उसमें हुआ क्लेश

Published : Jan 29, 2025, 12:01 AM ISTUpdated : Jan 29, 2025, 12:05 AM IST
coldplay concert

सार

अहमदाबाद में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में 'विवा ला विदा' गाने के दौरान दो फैंस के बीच हाथापाई हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-दूसरे पर मुक्के और थप्पड़ बरसाते दिख रहे हैं।

वायरल न्यूज, coldplay concert fight video goes viral । अहमदाबाद में ब्रिटेन के म्यूजिक बैंड कोल्डप्ले कॉन्सर्ट ( Coldplay's ) में दो लोग अचानक से भिड़ गए। उस समय बैंड सबसे बड़ा हिट सॉन्ग विवा ला विदा ( Viva la Vida ) परफॉर्म किया जा रहा था। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें दो व्यक्ति एक-दूसरे को मुक्का मारते, थप्पड़ मारते और घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं,वहीं आसपास के लोग बीच-बचाव की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन दोनों को इससे कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है।

Coldplay बैंड ने पेश किए सुपरहिट सॉन्ग

'एली' नाम के एक एक्स अकाउंट ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। इसके बाद से ये क्लिप लगातार वायरल हो रही है। सबसे आश्चर्य़ की बात ये है कि ये लड़ाई तब शुरु हुई जब ये बैंड अपना सबसे पॉप्युलर सॉन्ग विवा ला विदा परफॉर्म कर रहे थे। इसे यूट्यूब पर लगभग 10 करोड़ बार देखा गया। लोगों ने अनुमान लगाया है कि शायद इस गाने पर डांस की वजह से ही विवाद शुरु हुआ होगा।

एक दूसरे पर जमकर बरसाए घूंसे

वीडियो में ये देखा जा सकता है कि एक शख्स दूसरे का हाथ काट रहा है । वहीं दूसरे व्यक्ति भी इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए उस पर हमला कर रहा है। वो उसे थप्पड़ मार रहा है। वहीं दर्शक इस झगड़े को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

 

 

यूजर्स ने की खिंचाई

वायरल पोस्ट पर यूजर्स ने कॉमेंट किया, एक ने कहा, 'कमी: अगर आप प्यार से रहना चाहते हैं तो प्यार से रहिए बनिए। यदि आप शांति चाहते हैं, तो शांति से रहिए।" एक अन्य यूजर ने कहा: "आराम करो दोस्तों!! अंकल को गीत के बोल नहीं पता थे और ट्रू फैन से टकरा गए!"

मुंबई के बाद अहमदाबाद में बैक टू बैक कॉन्सर्ट

क्रिस मार्टिन के बैंड ने इस महीने मुंबई में अपने पहले शो के बाद, 25 और 26 जनवरी को अहमदाबाद में दो बैक-टू-बैक म्यूजिक शो पेश किए थे। यहां मार्टिन ने हिंदी, मराठी और गुजराती में बोलकर सभी को अट्रेक्ट किया है। वहीं बैंड ने इस कार्यक्रम में शामिल हुए शाहरुख खान और क्रिकेटर जसप्रित बुमरा का अभिवादन किया।

PREV

Recommended Stories

दुबई में पब्लिक बस में क्यों दिखे भारतीय अरबपति यूसुफ अली? वायरल वीडियो ने सबको चौंका दिया
Hrithik Roshan ने क्या इस वजह से की Dhurandhar की आलोचना? सबा आजाद के वीडियो पर उठे सवाल