
'एली' नाम के एक एक्स अकाउंट ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। इसके बाद से ये क्लिप लगातार वायरल हो रही है। सबसे आश्चर्य़ की बात ये है कि ये लड़ाई तब शुरु हुई जब ये बैंड अपना सबसे पॉप्युलर सॉन्ग विवा ला विदा परफॉर्म कर रहे थे। इसे यूट्यूब पर लगभग 10 करोड़ बार देखा गया। लोगों ने अनुमान लगाया है कि शायद इस गाने पर डांस की वजह से ही विवाद शुरु हुआ होगा।
वीडियो में ये देखा जा सकता है कि एक शख्स दूसरे का हाथ काट रहा है । वहीं दूसरे व्यक्ति भी इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए उस पर हमला कर रहा है। वो उसे थप्पड़ मार रहा है। वहीं दर्शक इस झगड़े को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
वायरल पोस्ट पर यूजर्स ने कॉमेंट किया, एक ने कहा, 'कमी: अगर आप प्यार से रहना चाहते हैं तो प्यार से रहिए बनिए। यदि आप शांति चाहते हैं, तो शांति से रहिए।" एक अन्य यूजर ने कहा: "आराम करो दोस्तों!! अंकल को गीत के बोल नहीं पता थे और ट्रू फैन से टकरा गए!"
क्रिस मार्टिन के बैंड ने इस महीने मुंबई में अपने पहले शो के बाद, 25 और 26 जनवरी को अहमदाबाद में दो बैक-टू-बैक म्यूजिक शो पेश किए थे। यहां मार्टिन ने हिंदी, मराठी और गुजराती में बोलकर सभी को अट्रेक्ट किया है। वहीं बैंड ने इस कार्यक्रम में शामिल हुए शाहरुख खान और क्रिकेटर जसप्रित बुमरा का अभिवादन किया।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News