अच्छी खबर: कोरोना में जिस वैरियंट से लोग बीमार पड़ रहे हैं वो नया नहीं है, अब धीरे-धीरे असर हो रहा कम

कोरोना में बीमारी का कारण बनने वाला SARS-CoV-2 के N440K वैरिएंट नया नहीं है और अब ये धीरे-धीरे कम हो रहा है। सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB) ने इस बात की जानकारी दी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कोरोना की दूसरी लहर में N440K वैरियंट ही बीमारियों का जिम्मेदार है। ये पिछले साल दक्षिण भारत में पाया गया था।

नई दिल्ली. कोरोना में बीमारी का कारण बनने वाला SARS-CoV-2 के N440K वैरिएंट नया नहीं है और अब ये धीरे-धीरे कम हो रहा है। सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB) ने इस बात की जानकारी दी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कोरोना की दूसरी लहर में N440K वैरियंट ही बीमारियों का जिम्मेदार है। ये पिछले साल दक्षिण भारत में पाया गया था। 

सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी ने कहा, कोरोना वायरस वैरिएंट N440K पर कई रिपोर्ट पब्लिश हुई है, जिसमें कहा गया है कि ये म्यूटेंट नया नहीं है। हम इसे पिछले साल से दक्षिण भारत में देख रहे हैं।

Latest Videos

अब कम हो रहा है N440K वैरियंट

रिसर्च में ये भी कहा गया है कि ये वैरियंट अब कम हो रहा है। ये जल्द ही खत्म होगा। CCMB के एक वैज्ञानिक दिव्या तेज सोपती ने एक ट्वीट में कहा, ये वैरियंट कम हो रहा है और जल्द ही इसके गायब होने की संभावना है। दिव्या तेज सोवती ने कहा कि N440K दक्षिण भारत में पहली लहर के दौरान और बाद में चिंता का विषय था। 

ये बताना मुश्किल, दुनिया में कितने वैरियंट

CCMB के शोधकर्ता ने कहा कि N440K वैरिएंट विशाखापत्तनम और आंध्र प्रदेश में बहुत कम था। देश के अधिकांश हिस्सों में बी 1617 का वैरियंट अब हावी हो रहा है। आगे बताते हुए, सोवती ने कहा कि यह बताना मुश्किल है कि दुनिया में अब कितने वैरियंट मौजूद हैं क्योंकि हर बार यह बदल जाते हैं। कुछ वैरिएंट दूसरों की तुलना में अधिक संक्रामक हैं, लेकिन यह नहीं बताया जा सकता है कि सबसे अधिक खतरनाक कौन सा है। महाराष्ट्र के आंकड़ों से पता चलता है कि B1617 में वृद्धि मार्च 2021 की तुलना में फरवरी में देखी गई थी और N440K में कमी आई थी। CCMB, ने कहा कि मुख्य फोकस कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने पर होना चाहिए। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग