बॉस ने पकड़ लिया रंगे हाथ ! रिजाइन लिखते वक्त खुला राज, देखें Viral Video

Published : Jun 24, 2025, 05:42 PM ISTUpdated : Jun 24, 2025, 05:46 PM IST
office viral video

सार

एक सीईओ ने ऑफिस के अंदर कर्मचारियों को काम की बजाय मस्ती करते हुए पकड़ लिया, जिसमें एक कर्मचारी तो ऑफिस में ही रिजाइन लेटर लिखता नजर आया। इस मजेदार वीडियो पर यूजर्स तमाम तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

कॉर्पोरेट लाइफ के किस्से अक्सर हर कोई सुनाता है। कभी कोई काम से खुश नहीं होता तो कभी बॉस से। यहां तक वर्क लोड पर भी लोगों का जमकर गुस्सा निकलता है। अगर मैनेजर या बॉस संग मिटिंग तो समय से पहले सारे टास्क कंप्लीट करने पड़ते हैं लेकिन इस वक्त एक वीडियो सामने आया है। जहां कथित तौर पर बॉस ने ऑफिस में कुछ ऐसा देखा जिसे देख वह हंसी नहीं रोक सके। उन्होंने सबूत के तौर पर बाकायदा वीडियो भी बनाया।

आखिर क्या है पूरा मामला ?

इस वक्त इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जमकर धमाल मचा रहा है। जिसे Trolls Official पेज द्वारा शेयर किया गया है। बता दें, इस हैंडल के इंस्टा पर 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर हैं। वीडियो में देखा जा सकता है, जब कंपनी का सीईओ ऑफिस के अंदर पहुंचता है तो एंप्लॉय काम करने की बजाय चिल कर रहे होते हैं। एक तरफ टीम काम कर रही होती है तो दूसरी तरफ कुछ लोग मीटिंग में होने के बाद भी मस्ती करते हैं। हद तो तब हो गई जब एक शख्स ऑफिस में बैठकर रिजाइन लेटर लिख रहा होता है।

CEO ने ली चुटकी

वीडियो में दावा किया जा रहा है, शूट करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि खुद कंपनी का सीईओ है लेकिन ये कितना सही कोई नहीं जानता है। साथ ही ये वीडियो किस कंपनी का है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

क्या बोले यूजर्स ?

वीडियो पर नेटिजन्स ने कहा, ऑफिस में मस्ती तो ठीक लेकिन रिजाइन लेटर कौन लिखता है। किसी ने रिजाइन लेटर देने वाले शख्स की तारीफ की और कहा ऐसी कॉन्फिडेंस हर किसी में होना चाहिए। जबकि कई लोग इसे स्क्रिप्टेड बताते नजर आए। किसी ने लिखा अगर सीईओ तो ये काम पर ध्यान की बजाय वीडियो क्यों बना रहे हैं। खैर, ऑफिस का ये वीडियो जमकर वायरल है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

जर्मनी में नौकरी-तगड़ी कमाई भी है, फिर भारत क्यों लौटना चाहती है महिला?
नशे में धुत युवती का Rapido राइडर के साथ वीडियो वायरल, Gen Z की हरकतों पर उठे सवाल