जूम कॉल पर चल रही थी मीटिंग, दंपती को लगा वीडियो ऑफ है और शुरू कर दिया रोमांस, मगर सभी ने देखा उनका 'खेल'

जूम कॉल पर एक दंपती धार्मिक आयोजन में शरीक हुए। मगर थोड़ी देर बाद उन्होंने सोचा वीडियो ऑफ मोड पर है और रोमांस शुरू कर दिया। मगर वीडियो ऑफ करना शायद वे भूल गए थे और उनका 45 मिनट का रोमांस मीटिंग में शामिल सभी ने लाइव देखा।

Asianet News Hindi | Published : May 31, 2022 1:11 PM IST / Updated: May 31 2022, 06:50 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बाद से दुनियाभर में वर्क कल्चर को नया स्वरूप मिला। वर्क फ्रॉम होम और वर्चुअल मीटिंग के जरिए काम का सिलसिला चलता रहा, लोग एक दूसरे से ऑनलाइन मीटिंग के जरिए कनेक्ट होते रहे। इस तरह ऑनलाइन मीटिंग और जूम कॉल  सेवा ऑफिस के काम के अलावा, अन्य कार्यों में भी होने लगी। 

हालांकि, ऑनलाइन मीटिग के दौरान कई ऐसे मजेदार मामले भी सामने आए, जिसे सुनकर और देखकर लोग न सिर्फ हैरान हो गए बल्कि, शर्मसार भी हुए। इन दिनों ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक दंपती धार्मिक कार्यक्रम में जूम कॉल के जरिए वर्चुअली शामिल हुए, मगर उन्होंने 45 मिनट के इस कार्यक्रम में पूरे समय ऐसी हरकत की, जिससे सभी को शर्मिंदगी उठानी पड़ी। 

दंपती को लगा वीडियो ऑफ है और उन्होंने  रोमांस शुरू कर दिया
यह मामला अमरीका के मिनियापोलिस का है। यहां एक दंपती धार्मिक कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। उन्हें लगा कि उन्होंने कैमरा ऑफ कर रखा है और इस मीटिंग के दौरान ही रोमांस करने लगे। उनका यह रोमांस 45 मिनट तक चला और इस पूरे समय तक कार्यक्रम में शामिल लोगों ने उनके रोमांस को देखा। मीटिंग में शामिल कई अन्य लोगों ने इस दंपती को रोकने की कोशिश की, मगर ये रोमांस में जबरदस्त तरीके से खोए हुए थे। इन्होंने न तो कैमरा ऑफ किया था और न ही मीटिंग को म्यूट मोड पर डाला था। 

मीटिंग को दरकिनार कर रोमांस करने लगे दोनों 
इस पूरे वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान दंपती को अंदाजा भी नहीं था कि उनका रोमांस दूसरे  भी लाइव देख रहे हैं। बताया जा रहा है कि जूम कॉल के जरिए यहूदी समुदाय का एक दंपती इस समारोह में शामिल हुआ था। मगर कुछ देर बाद इन्होंने मीटिंग को दरकिनार कर दिया और एक दूसरे से रोमांस करने लगे। इस दौरान उनके कंप्यूटर का फ्रंट कैमरा ऑॅन रह गया था। इसके जरिए उनकी सारी गतिविधि जूम कॉल में रिकॉर्ड होती गई और मीटिंग में शामिल लोग इस रोमांस को लाइव देखते रहे। 
 

हटके में खबरें और भी हैं..

इस बच्ची को भगवान ने दी है जन्मजात मुस्कुराहट, दुर्लभ बीमारी से पीड़ित आयला बनी टिकटॉक स्टार

इस मां ने बेटी को बचाने के लिए कुर्बान कर दी जान, पति करना चाहता था यह घिनौना काम 

यहां महिला और पुरूष के प्राइवेट पार्ट पर लगाते हैं करंट, खुलेआम होता है रेप, जो भागा उसे मार देते हैं गोली

चूहा फंस गया कुत्तों में, यह वीडियो कर देगा दिमाग खराब, अब तक करीब 64 लाख लोगों ने देखा

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kanchanjunga Express Accident : बंगाल रेल हादसे में 15 की हुई मौत, 60 घायल, मुआवजे का हुआ ऐलान
कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
Randeep Surjewala LIVE: NEET पेपर लीक पर Randeep Surjewala ने किया बड़ा खुलासा ।
Bengal Train Accident : Kanchenjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
Sanjay Singh LIVE: Delhi में पानी की किल्लत पर संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना।