बेरहम मम्मी: 9 साल की बच्ची पर दिखाई क्रूरता, कांप उठेगी रूह

Published : Jun 30, 2022, 01:39 PM ISTUpdated : Jun 30, 2022, 02:05 PM IST
बेरहम मम्मी: 9 साल की बच्ची पर दिखाई क्रूरता, कांप उठेगी रूह

सार

नोएडा से शर्मनाक और दुखद मामला सामने आया है। यहां एक मां अपनी 9 साल की बच्ची के साथ क्रूरता बरत रही है। बच्ची ने मां से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताईं, जिसे सुनकर पुलिस अधिकारी भी चौंक गए। 

नई दिल्ली। बच्चे भगवान का रूप होते हैं। उनके साथ प्यार से पेश आना चाहिए। अगर किसी बच्चे को कोई सबसे ज्यादा प्यार करता है तो वह है उसकी मां। मगर आज के घोर कलयुग में कुछ मम्मियों के ऐसे उदाहरण सामने आए हैं, जिसे जानने के बाद आप यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या कोई मां ऐसी भी हो सकती है।  

नोएडा से ऐसा ही शर्मनाक और दुखद मामला सामने आया है। यहां 9 साल की एक बच्ची ने अपनी मां का बेरहम सच बताया है कि कैसे वह उसके साथ क्रूरता करती है। इस मां ने बच्ची के शरीर पर जगह-जगह गहरे जख्म दिए हैं, जिनके देखा भी नहीं जा सकता। 

तार और चिमटे से पीटती है, दांत काटती है मां 
बच्ची ने रोते हुए बताया कि मां उसे तार और चिमटे से पीटती है। दांत से काटती है। बच्ची के शरीर चोट के बहुत से निशान हैं। बच्ची मां से खुद को बचाने की गुहार लगा रही है। इसका उसने एक वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई है। फिलहाल पुलिस ने बच्ची को मां के चंगुल से बचाते हुए त्वरित कार्रवाई के तौर पर चाइल्ड केयर को सौंप दिया है। 

पति से तलाक, बच्ची को लिया था गोद 
पुलिस के अनुसार, यह घटना नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र की है। बच्ची महिला के साथ सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में रहती है। इस महिला का अपने पति से तलाक हो चुका है और वह खुद एक कंपनी में काम करती है। यह उसकी खुद की बेटी नहीं है बल्कि, तलाक के बाद अकेले रहने की वजह से उसने वृंदावन से बच्ची को गोद लिया था। पुलिस ने जब महिला को  पूछताछ के लिए बुलाया तो उसने कहा कि बेटी बीमार रहती है। उसे फोड़े-फुंसी होते रहते हैं, जिससे शरीर पर ये निशान बने हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज 

इस मंदिर में भगवान को लड्डू-पेड़ा या मिसरी-किशमिश नहीं, लगता है जंकफूड का भोग

सैंकड़ों फुट ऊंचाई पर दंपती बना रहा था अश्लील वीडियो, दूर बैठा शख्स टेलिस्कोप से यह देख रहा था तभी.

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video