2 साल की बच्ची का नागवल्ली डांस! देखकर डर नहीं, प्यार आएगा-Watch Video

Published : Apr 14, 2025, 04:25 PM IST
2 साल की बच्ची का नागवल्ली डांस! देखकर डर नहीं, प्यार आएगा-Watch Video

सार

2 साल की बच्ची का नागवल्ली डांस वीडियो वायरल हो रहा है। बच्ची 'मेरे ढोलना सुन' गाने पर डांस कर रही है। लोग बच्ची के डांस और मासूमियत की खूब तारीफ कर रहे हैं।

नई दिल्ली: नागवल्ली का नाम सुनते ही एक पल के लिए डर लगता है। इसकी वजह वो फिल्में हैं जो बनी हैं। नागवल्ली की कहानी पर आधारित फिल्में कन्नड़, मलयालम, तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में भी रिलीज हुई हैं। कन्नड़ में नागवल्ली के रूप में नजर आईं एक्ट्रेस सौंदर्या की एक्टिंग से हर कोई डर गया था। वहीं, तमिल में ज्योतिका, तेलुगु में अनुष्का शेट्टी और हिंदी में विद्या बालन की एक्टिंग को कोई नहीं भूल सकता। दक्षिण भारतीयों के लिए नागवल्ली, उत्तर भारतीयों के लिए मंजुलिका के रूप में जानी जाती हैं। फिल्में रिलीज हुए दशक बीत गए, लेकिन लोग अभी भी इन किरदारों को नहीं भूले हैं।

फिल्म के गाने और सीन सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। अब 2 साल की एक बच्ची का नागवल्ली बनकर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन इस छोटी नागवल्ली को देखकर आपको डर नहीं लगेगा, बल्कि प्यार आएगा। बच्ची के डांस वीडियो को लोग शेयर कर रहे हैं और कमेंट करके खूब तारीफ कर रहे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो को gurmelsinghvlog नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन दिन पहले शेयर किया गया था। इस वीडियो को अब तक 1.9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं। प्यारी बच्ची का नाम नन्नू है और वो दिल्ली की रहने वाली है। नन्नू के माता-पिता ने अपनी बेटी के लिए एक अलग इंस्टाग्राम अकाउंट खोला है। इस अकाउंट पर नन्नू के प्यारे वीडियो देखे जा सकते हैं।

वायरल वीडियो में क्या है?
नन्ही नन्नू बिस्तर पर खड़ी है। तभी उसके माता-पिता 'आपत मित्र' की रीमेक हिंदी फिल्म 'भूल भुलैया' का गाना "मेरे ढोलना सुन" चलाते हैं। गाना बजते ही नागवल्ली बनी बच्ची डांस करने लगती है। इतना ही नहीं, नन्नू अपनी तोतली आवाज में गाना गाने की भी कोशिश करती है। नन्नू गाने के खत्म होने तक डांस करती रहती है। नन्नू का नागवल्ली डांस देखकर डरने की बजाय उससे प्यार हो जाएगा, ऐसा लोग कह रहे हैं।

नन्नू के डांस पर लोगों ने क्या कहा?
ओह माय गॉड, ये बच्ची कितनी प्यारी डांस कर रही है। माता-पिता बच्चे को नजर न लगाएं, ऐसा लोगों ने कहा है। मुझे इसकी प्यारी आँखों से प्यार हो गया। रानी जैसी बच्ची को किसी की बुरी नजर न लगे, ऐसी प्रार्थना लोगों ने की है। कुछ लोगों ने विद्या बालन के मंजुलिका लुक की फोटो कमेंट बॉक्स में डाली है। बच्ची को डांस के साथ एक्टिंग में भी दिलचस्पी है। अगर उसे भविष्य में अच्छी ट्रेनिंग और मौके मिले तो वो एक अच्छी कलाकार बनेगी, ऐसा लोगों ने कहा है।

2 साल की नन्नू के इंस्टाग्राम पर 22 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उसके माता-पिता के डांस के रील्स को भी लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें