क्या अदा क्या नखरे तेरे बिल्लो ! बिना हेलमेट Ride पर नहीं जाती है ये Cat

Published : Sep 23, 2024, 05:26 PM ISTUpdated : Sep 23, 2024, 05:34 PM IST
cute cat wears helmet

सार

सोशल मीडिया पर एक बिल्ली का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने मालिक के साथ हेलमेट पहनकर बाइक राइड पर जाती दिख रही है। वीडियो को देखकर यूजर्स इस क्यूट बिल्ली की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

वायरल न्यूज, cute cat wears helmet ready for bike ride । इंसानों के साथ रहते- रहते पालतू पशु भी वैसा ही व्यवहार करने लगते हैं। वहीं कुछ पैट डॉग और कैट तो इतने ट्रेंड हो जाते हैं कि वो अपने मालिक की हर चीज को कॉपी करने लगते हैं। अब क्या आप भरोसा कर सकते हैं कि कोई बिल्ली हेलमेट लगातर राइड पर निकले। जिस तरह का व्यवहार पशु करते हैं, उससे ये सोचना भी मुश्किल है कि कोई कुत्ता या बिल्ली हेलमेट के साथ सफर कर सके । लेकिन मॉडर्न युग में कुछ भी नामुमकिन नहीं रहा ।

हेलमेट पहनकर राइड के लिए तैयार कैट
@TheFigen पर शेयर किए गए एक वीडियो को यूजर ने कैप्शन दिया है- Safety first.। ये बात वायरल वीडियो पर एकदम फिट बैठ रही है। रील की शुरुआत एक क्यूट बिल्ली के अपने मालिक क पास दौड़ने से होती है। इसके बाद ये बिल्ली अपने मालिक जो बाइक पर राइड लेने के लिए तैयार है, उसकी गोद में जाकर बैठ जाती है। वो बाइक के पेट्रोल टैंक पर बैठी हुई है। वहीं उसका मालिक हेलमेट लगाकर राइड के लिए तैयार है। जैसे ही बिल्ली उसके पास पहुंचती है। बाइक राइडर एक छोटा सा हेलमेट लिए है, जो शायद उसने बिल्ली के लिए स्पेशल बनवाया है। वो इसे कैट की गर्दन में पहना देता है। वीडियो के आखिर में वो इस हैलमेट का मिरर कवर लगाता है तो कैट की ये अदा देखने लायक होती है।

 

 

सोशल मीडिया यूजर्स ने की बिल्ली की तारीफ

@TheFigen पर शेयर की गई ये क्लिप जमकर वायरल हो गई है। इसे 52 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हजारों लोगों ने इस वीडियो को लाइक करके अपने कॉमेन्ट शेयर किए हैं। ज्यादातर लोगों ने इस स्मार्ट और क्यूट बिल्ली बताया है। एक नेटीजन्स ने लिखा- Hahahah what a cute cat । वहीं कई लोगों ने अपने पैट या जानवरों के वीडियो शेयर किए हैं।

ये भी पढ़ें- 

नंदी का रौद्र रूप : शिवभक्त पर अचानक बिगड़ा, पटका फिर किया दुलार,Watch Video

 

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ