दादाजी ने कबड्डी में लगाया ऐसा शॉट, वीडियो देख फटी रह जाएंगी आंखें...

Published : Oct 12, 2024, 11:02 AM ISTUpdated : Oct 12, 2024, 11:15 AM IST
dadaji ki kabaddi

सार

सोशल मीडिया पर बुजुर्ग कबड्डी खिलाड़ी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी फुर्ती और दांव देखकर लोग दंग रह गए हैं। युवा खिलाड़ी भी उनके दांव में फंसते नजर आ रहे हैं, यह वीडियो इस बात का सबूत है कि कौशल और अभ्यास किसी भी उम्र में सफलता दिला सकता है।

वायरल न्यूज, dadaji ki kabaddi skill viral videos । सोशल मीडिया पर अब हर शख्स के पास हीरो बनने का मौका है । वहीं हर हाथ में मोबाइल है,ऐसे में कुछ ऐसे सीन भी रिकॉर्ड हो जाते हैं, जिसके बारे में कल्पना करना भी मुश्किल होता है। ऐसा कहीं भी हो सकता है, फिर ट्रेन, प्लेटफॉर्म, मार्केट, पब्लिक प्लेस या फिर खेल का मैदान ही क्यों ना हो। हाल ही में युवकों के साथ कबड्डी खेल रहे एक बुजुर्ग शख्स की रील जमकर वायरल हो रही है, इसमें दादा जी की फुर्ती और दांव देखकर आप दांतों तले अंगुली दबा लेंगे। वहीं सीनियर प्लेयर के दांव में फंसा एक यंग लड़के की हालत देखकर आप दंग रह जाएंगे।

दादा की दमदार किक, मैदान से बाहर हो गया युवक 

स्पोर्टसमैन कभी बूढ़ा नहीं होता, जवानी में की गई कसरत बुढापे तक नजर आती है। वहीं जो दांव खिलाड़ी एक बार अच्छे से सीख लेता है, वो जिंदगीभर भूलता भी नहीं और उसे सही तरह से परफॉर्म करना भी जानता है।virat_cricket_786 इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो को देखकर आप भी समझ जाएंगे कि स्किल और प्रेक्टिस किसी भी उम्र में आपको सक्सेस दिलाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कबड्डी के रिंग में एक बुजुर्ग दिख रहा शख्स विपक्षी खेमे में दांव लगाने आया है। वो सांस रोके युवाओं को ललकारता है। इस बीच एक ग्रीन टी शर्ट पहना युवक दादाजी को घेरने की रणनीति बना रहा है, लेकिन दादा भी कहा पीछे हटने वाले थे, वे धीरे-धीरे कदम बढ़ाते हुए उसकी तरफ जाते हैं। वहीं तेजी से उछलकर यंग प्लेयर को जोरदार किक मारते हैं, ये शॉट इतना दमदार होता है कि युवक उछलकर पास के ताालब में गिर जाता है। ये वीडियो खूब वारल हो रहा है।

 


यूजर ने की बुजुर्ग प्लेयर की जमकर तारीफ 

virat_cricket_786 इंस्टाग्राम पर शेयर किए गई क्लिप को कैप्शन दिया गया है,दादा जी तो बड़े खतरनाक निकले । वहीं नेटीजन्स ने बुजुर्ग शख्स की स्किल की जमकर तारीफ की है। वहीं दूसरे शख्स ने लिखा- लगता है दादा जी 1 पेक मारके आए हैं । 

ये भी पढ़ें- 

कैब वाले का अनोखा फरमान: 'भैया मत बोलो, जेब में रखो अपना एटीट्यूड'

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो
आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी