30 साल में 70 महिलाओं का मर्डर...पिता की मौत के बाद बेटी का खुलासा सुन देश SHOCKED

अमेरिकी इतिहास में चर्चित सीरियल किलर की लिस्ट में एक और नाम जुड़ने वाला है। आयोवा में रहने वाले एक किसान की हैवानियत की कहानी उजागर हुई है, जिसे जानकर दहल जाएंगे। जघन्य अपराध की पोल किसान की बेटी ने ही खोली है। जिसे लेकर ना सिर्फ पुलिस जांच कर रही है बल्कि इस केस में FBI भी जुड़ गई है।
 

ट्रेंडिंग डेस्क. 53 साल की लुसी स्टडी (Lucy Studey) ने पिता की हैवानियत की कहानी उसके मरने के बाद दुनिया के सामने रखा है। उन्होंने बताया कि उसके पिता  डोनाल्ड डीन स्टडी (Donald Dean Studey) एक सीरियल किलर था। 30 सालों में उसने 70 से अधिक महिलाओं की हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसने यह भी खुलासा किया कि शवों को उसने कहां दफन किया है उसके बारे में भी पता है। आयोवा में पुलिस उन दावों की अब जांच क रही है जिसके बारे में लुसी ने बताया है।

सीरियल किलर डोनाल्ड डीन स्टडी इस दुनिया में नहीं है। लेकिन लुसी स्टडी के दिलो दिमाग में उसकी हैवानियत कैद है। उसने बताया कि उसका बाप अपने बच्चों का इस्तेमाल शवों को दफनाने के लिए करता था। वो और उसके भाई-बहन आयोवा के पश्चिम में स्थिति प्रॉपर्टी ताबोर में 70 शवों को दफनाने के लिए पिता की ओर से मजबूर किए गए। वो बताती हैं जब भी उसके पिता शव को दफनाने के लिए उसे ले जाते थे तो ऐसा लगता था कि वो कभी नहीं लौटेगी। उसे भी वो मार देंगे।

Latest Videos

शव को कुएं और झाड़ियों में दफन करने के लिए बच्चे को देता था आदेश

लुसी एक इंटरव्यू में बताती हैं कि उसके पिता 45 साल तक बहरे रहें। वो जब छोटी थी तब से पिता उससे यह काम करा रहे थे। वो बताती हैं कि डोनाल्ड सिर्फ इतना बताता था कि हमें कुएं पर जाना है, मुझे इसका मतलब पता होता था। हर बार जब मैं कुएं या पहाड़ियों में जाती थी तो मुझे नहीं लगता था कि मैं वापस लौट पाउंगी। मैंने सोचा था कि वह मुझे मार डालेगा, क्योंकि मैं अपना मुंह नहीं बंद रखूंगी।

पुलिस अवशेषों की खोजबीन शुरू की

53 साल की महिला का बयान सही हैं या नहीं इसका पता लगाने के लिए खोज की जा रही है।  हालांकि, फ्रेमोंट काउंटी शेरिफ केविन एस्ट्रोप के अनुसार, घटनास्थल पर लाए गए दो खोजी कुत्तों ने हिंट दिया है कि कुएं में कुछ अवशेष होने की संभावना है। पुलिस ने बताया कि अभी हमारे पास एक भी हड्डी नहीं है। खोजी डॉग के मुताबिक यह एक बहुत बड़ा दफन स्थल है। कानून प्रवर्तन अधिकारियों को लगता है कि डोनाल्ड स्टडी ने महिलाओं को मारने से पहले अपनी 5 एकड़ की जंगली पहाड़ियों और खेतों में महिलाओं को फुसलाया, जिनमें से अधिकांश यौनकर्मी या सड़क पर रहने वाले लोग थे, जिन्हें ओमाहा, नेब्रास्का में पकड़ा गया था।  मार्च 2013 में, डोनाल्ड का 75 वर्ष की आयु में मौत हो गई। 

आरोप सिद्ध होने पर सबसे बड़ा सीरियल किलर बन जाएगा बाप

अगर डोनाल्ड के ऊपर लगे आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो वो अमेरिकी इतिहास के सबसे  कुख्यात सीरियल किलर में शुमार हो जाएगा। इससे जिन सीरियल किलर को पकड़ा गया उसमें पहला नाम टेड बंडी का आता है जिसने 36 लोगों की हत्या की थी। दूसरा जेफरी डेहमर जिसने 17 लोगों को मौत के घाट उतारा। उसने शव को खाया भी था।

और पढ़ें:

शादी में बाप को देखकर भड़क गई दुल्हन, बीच शादी में दूल्हे को छोड़ हुई फरार

26 साल पुराने स्पर्म का किया इस्तेमाल, डॉक्टर ने कैंसर सर्वाइवर को दे दिया पिता बनने का सुख

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट