दाऊद इब्राहिम के ख़िलाफ़ सपना दीदी का ख़ौफ़नाक बदला ! रची इतनी खरनाक साजिश

पति की हत्या के बाद बदला लेने की आग में जलती सपना दीदी ने दाऊद को खत्म करने की ठानी। मुंबई माफिया क्वींस की ये कहानी हैरान कर देगी।

वायरल न्यूज, dawood ibrahim sapna didi mumbai mafia queens hussain zaidi । दाऊद इब्राहिम भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी है। 1993 के बॉम्बे बम विस्फोटों के लिए जिम्मेदार डॉन इस समय पाकिस्तान में छिपा बैठा है। 2003 में, इस अंडरवर्ल्ड डॉन पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम रखते हुए उसे ग्लोबल आतंकवादी घोषित किया गया था। इसके बाद से ही दाऊद अंडर ग्राउंड है।

"फीमेल फेटेल" की अजब कहानी

जिस डॉन से पुलिस तक खौफ खाती थी, उसे एक महिला ने कड़ी चुनौती देने की हिम्मत दी थी, उसका नाम था - सपना दीदी। उनकी कहानी, को पत्रकार हुसैन जैदी ने अपनी बुक मुंबई के माफिया क्वींस में बताया है। इस बुक में, जैदी ने सपना दीदी की एक झलक पेश की है। मुंबई की एक महिला जिसने पूरी लाइफ दाऊद को खत्म करने में झोंक दी थी। जर्नलिस्ट जैदी ने उसे "फीमेल फेटेल" और "बदला लेने वाली परी" के रूप में दिखाया था।

Latest Videos

पति की हत्या के बाद सुलगी इंतकाम की आग

सपना दीदी उर्फ अशरफ का जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनका पति महमूद खान अंडरवर्ल्ड के लिए काम करता था। हालांकि अशरफ ये बात नहीं जानती थी कि उसका पति अपराध की दुनिया का खिलाड़ी है। महमूद की हत्या मुंबई एययरपोर्ट पर कर दी गई थी। जांच में पता चला कि दाऊद ने ही उसकी हत्या करवाई है। दरअसल महमूद ने दाऊद के इशारे पर काम करना बंद कर दिया था। पति की मौत के बाद अशरफ के लिए इंतकाम की आग सुलग गई थी।

अशरफ से बनी सपना दीदी

दाऊद से निपटने के लिए अशरफ अब सपना दीदी बन गई, उसने हथियार चलाना सीखा, वो गैंगस्टर हुसैन उस्तारा के साथ मिलकर दाऊद की नाक में दम कर दिया था। उसने हथियारों की खेप को रोककर और मुंबई में डॉन के कई धंधों को बर्बाद कर दिया था। उसने जुए के अड्डों और डांस बारों का भंडाफोड़ करने में भी बड़ी भूमिका निभानी निभाई थी।

शारजाह में रची थी दाऊद को खत्म करने की साजिश

सपना ने 1990 के दशक की शुरुआत में शारजाह में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान दाऊद को मारने की सबसे बड़ी साजिश की थी। दाऊद इन मैचों को वीआईपी सेक्शन में बैठकर मैच देखता था। वहीं सपना का प्लान था कि मैच के दौरान ही उसके आदमी उस पर हमला कर दें। वे छतरियों और टूटी बोतलों से दाऊद पर हमला करेंगे। लेकिन उसका ये प्लान फेल हो गया था।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025