पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर ने उठाई कैंची,अचानक उठ खड़ी लाश, OT में मची भगदड़

Published : Sep 23, 2024, 07:41 PM ISTUpdated : Sep 23, 2024, 07:59 PM IST
post mortem

सार

एक अस्पताल में बाथरूम में बेहोश मिले व्यक्ति को पुलिस ने मृत समझकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन, जब डॉक्टर पोस्टमार्टम करने ही वाले थे, तभी वह व्यक्ति अचानक ज़िंदा हो गया।

वायरल न्यूज, dead man comes alive during post mortem । सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ अजीबोगरीब चीजें हमें सरप्राइज कर देती हैं। लेकिन कोई मुर्दा जो काफी लंबे वक्त से हरकत ना किया हो, पोस्टमार्टम की टेबल तक पहुंच जाए, फिर अचानक जिंदा हो जाए, ऐसे मामले विरले ही देखने को मिलते हैं। यहां ऐसी ही एक बेहद विचित्र घटना के बारे में हम आपको बता रहे हैं, जहां डॉक्टर और अस्पताल का स्टाफ एक मृत शख्स का पोस्टमार्टम करने के लिए मौजूद थे, लेकिन अचानक से कुछ ऐसा हुआ कि सब हक्के - बक्के रहे गए।

डॉक्टर ने शख्स को किया था मृत घोषित

सोशल मीडिया पर वायरल एक खबर के मुताबिक सदर हॉस्पिटल में सफाई कर्मचारी ने किसी शख्स को बाथरूम के अंदर जाते हुए देखा, लेकिन जब बहुत देर तक वो बाहर नहीं आया तो उसे शक हुआ । काफी देर दरवाजा पीटने के बाद जब इस युवक ने कोई रिप्लाई नहीं दिया, तो फिर अस्पताल के दूसरे कर्मचारियों के साथ मिलकर दरवाजा को खोला गया। इस दौरान पुलिस को भी बुला लिया गया था । वहीं बाथरूम के अंदर ये शख्स अचेत अवस्था में मिला था । इसके बाद पुलिस ने उसे मृत जानकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया था। पुलिस ने कार्रवाई करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था । जब पीएम टीम चीरफाड़ करने के लिए तैयार थी, तभी ये मुर्दा अचानक से उठ खड़ा हुआ ।

पीएम हाउस में मची अफरातफरी

पोस्टमार्टम के दौरान जिंदा हुए शख्स के बारे में पता चला कि ये नशे में धुत्त होकर बाथरूम गया था। लेकिन यहीं बेहोश हो गया । नशे की वजह से उस कुछ होश ही नहीं था। वहीं सबसे बड़ा सवाल उन डॉक्टर्स पर उठता है, जिन्होंने जांच के बाद इसे मृत घोषित किया था। वहीं युवक के जिंदा खड़े होने के बाद कुछ समय तक पोस्टमार्टम हाउस में अफरा तफरी का माहौल बना रहा । जानकारी के मुताबिक युवक अब नॉर्मल है। पुलिस इस मामले की जांच नए सिरे से की है। 

ये भी पढ़ें- 

सांप और युवक के बीच खतरनाक मुठभेड़ का वीडियो हुआ वायरल

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video