दिल्ली: DTC बसों में यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, अब किराए में मिलेगी 10% की छूट, बस करना होगा ये काम

दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, ये एक स्वागतयोग्य कदम है। उन्होंने कहा, जब हमने 2018 में कॉमन मोबिलिटी कार्ड लॉन्च किया तो देखा कि बड़ी संख्या में प्राइवेट कार इस्तेमाल करने वाले लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 18, 2021 6:44 AM IST

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने ई टिकटिंग मोबाइल ऐप के जरिए टिकट खरीदने वालों को डीटीसी और क्लस्टर बसों के किराए में 10% की छूट देने की घोषणा की है। ई टिकटिंग ऐप के जरिए बसों के आने के समय और ऐसी कई जानकारियां मिलती हैं। ये ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों में मौजूद है।

दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, ये एक स्वागतयोग्य कदम है। उन्होंने कहा, जब हमने 2018 में कॉमन मोबिलिटी कार्ड लॉन्च किया तो देखा कि बड़ी संख्या में प्राइवेट कार इस्तेमाल करने वाले लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि अत्याधुनिक बसें और टिकट किराए में छूट दिल्ली के लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

रोजाना 49 लाख लोग बसों में सफर करते हैं

एक केंद्रीकृत कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर द्वारा सभी बसों में निगरानी और ट्रैकिंग के साथ, टिकटिंग के बेहतर तरीकों पर जोर देना डेटा प्रबंधन और निगरानी में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। दिल्ली में 6,750 बसों का संयुक्त फ्लीट साइज (डीटीसी और क्लस्टर) है, जिसमें औसतन रोजाना 49 लाख यात्री सवार होते हैं।

Share this article
click me!